
CG NEWS:दिव्यांगजन की भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग
CG NEWS:कोरबा । केेंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों में बैकलॉक के रिक्त पदों में दिव्यांगजनों का भर्ती की मांग की गई है। इसे लेकर अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश खाकसे ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2005 के पालन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम साउथ इस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड , नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रेल्वे, खनन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय, राष्ट्रीकृत बैंकों में बैकलॉक के रिक्त पदों सर्वेक्षण कराकर छत्तीसगढ़ सरकार की तरह विशेष अभियान चलाकर रिक्त पदों में दव्यांगजनो की भर्ती की जानी चाहिए ।
उन्होने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय एवं राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन को मांग पत्र प्रेषित किया गया है।छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश खाकसे का कहना है कि केंद्र सरकार की अधिसूचना में दिव्यांग जन अधिनियम 2016 के अनुसार सीधी भर्ती के रिक्त पदों की 7% आरक्षण का प्रावधान रखा गया है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार दिव्यांगो को केन्द्र सरकार के उपक्रमों में रोजगार के अवसर मिले यह उम्मीद है।