ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर की मांग

CG NEWS:कोरबा । छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार महिलांगे ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस तीन दिसंबर यानी आज के दिन मांग की है कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को बीते 7 वर्षों से दिव्यांग वाहन भत्ता वृद्धि नही की गई है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से अपने समस्त दिव्यांग कर्मचारी को सातवें वेतनमान के आधार पर दिव्यांग वाहन भत्ता दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार से संघ मांग करता है कि दिव्यांग दिवस के दिन सातवें वेतनमान के आधार पर वहां भत्तों में वृद्धि की जाए।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के कर्मचारी नेता ने बताया कि अभी हमे न्यूनतम दिव्यांग वाहन भत्ता 450 एवं अधिकतम 750 प्राप्त हो रहा है । जबकि केंद्र सरकार के कर्मचारी न्यूनतम 3000 से अधिकतम 10000 तक दिव्यांग वाहन भत्ता उनको मिल रहा है।

ठीक ऐसे ही केंद्र सरकार ने अपने दिव्यांग कर्मचारी को चार प्रतिशत पदोन्नति में आरक्षण दे रही है वही राज्य सरकार तीन प्रतिशत पदोन्नति में दिव्यांग आरक्षण भी प्रदान करे यह दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है । इसके अलावा दिव्यांग कर्मचारी के लिए अलग से नियम बनाया जाए ताकि उनका ट्रांसफर ,प्रमोशन और अन्य समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जा सके जल्द से जल्द सीधी भर्ती में दिव्यांग जनों का पद को पूर्ति किया जा सके। संघ को उम्मीद है कि  छत्तीसगढ़ भाजपा की सरकार  दिव्यांग जनों की मांगों को जल्दी सरकार सुनेगी ताकि दिव्यांगजन की स्थिति सुधर सके हम समाज में उचित स्थान एवं सम्मान मिल सके ।

Chhattisgarh PM Aawas: छत्तीसगढ़ को 3 लाख 3 हजार अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close