Chhattisgarh

CG NEWS:प्रेमिका का कत्ल कर ख़ुदकुशी करने जा रहा था प्रेमी …. पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया

CG NEWS:तखतपुर (टेकचंद कारड़ा ) । तखतपुर में पिछले 11 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को चंद घंटों के अँदर पकड़ लिया है। यह महिला की हत्या का मामला है । जिसमें उसके प्रेमी ने ही गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया । पुलिस गिरफ़्त में आरोपी ने बताया कि मृतका ने संबंध तोड़ लेने की बात कही थी, इसी बात को लेकर उसकी हत्या की और वारदात के बाद वह ख़ुद भी ख़ुदकुशी करने जा रहा था । इसके पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  11 अक्टूबर को गीता सिंह ठाकुर ने यह सूचना दी कि उसके किरायदार नरेन्द्र सोनकर के कमरे के अंदर पलंग में लता सोनकर चित्त पड़ी है । गले में स्कार्फ़ बँधा है  ।इस सूचना पर तखतपुर में अपराध कायम कर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया औऱ तत्काल घटनास्थल पहुचे। शव के आस-पास बारिकी के निरीक्षण किया गया । भौतिक साक्ष्य के आधार पर मृतिका का गला घोटकर हत्या करना पाये जाने से मामले से जुड़े व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि मृतिका लता सोनकर एवं उसका प्रेमी नरेंद्र सोनकर हमेशा उस किराये के मकान में आकर मिलते जुलते थे । जिसके आधार पर संदेही नरेन्द्र उर्फ बौना सोनकर को कायमी के चंद घटो मे उसके सकुनत ठकुरीकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली मे जाकर पुछताछ किया गया  । जो मृतिका द्वारा संबंध विच्छेद की बात पर प्रेमी आरोपी द्वारा आवेश मे आकर मृतिका का गला घोटकर हत्या करना बताया। प्रेमिका की हत्या कर ख़ुद आत्महत्या करने जा रहा था । जिसके पहले ही तखतपुर पुलिस ने आरोपी- नरेन्द्र सोनकर उर्फ बौना पिता स्व. तिरजुगी सोनकर उम्र- 43 वर्ष निवासी ठकुरीकांपा थाना जरहागांव जिला मुंगेलीगिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा ।

मोदी ने किया क्रांतिकारी फैसला...उप मुख्यमंत्री साव ने कहा...हुकुमत के लिए अंग्रेजों ने बनाया कानून..मोदी ने किया न्याय 
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close