CG NEWS:महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रियता का लाभ हुआ
CG NEWS:रायपुर:(मनीष जायसवाल)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीते दिनों आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति ने देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है। इनमें से सूरजपुर के अलावा तीन और केवी छत्तीसगढ़ को मिले हैं।इस अहम घोषणा के लिए महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े देश के प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया है।वही स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों ने महिला मंत्री की सक्रियता पर बधाई दी है।
अपने गृह जिले को राज्य और केंद्र की ओर से चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बीते करीब साल भर से सक्रिय है। इसी सक्रियता की कड़ी में उनके निरंतर प्रयासों से सूरजपुर जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी अब मिल गई है। इसके लिए उन्होंने ने 20 मई 2024 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर सूरजपुर में केंद्रीय विद्यालय और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) खोलने की मांग की थी।
मंत्री मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि वे
छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष लगातार आग्रह करती रही है। जिले के विकास के लिए केंद्रीय विद्यालय एक मिल का पत्थर साबित होगा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही रोजगार के भी बहुत सारे नए अवसर भी बनेंगे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता से क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय समस्त क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक महत्व का है।
सूरजपुर जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय खुलने पर जिले के कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले की महिला मंत्री के प्रयास और प्रधानमंत्री के समर्थन के कारण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और सूरजपुर का नाम रोशन होगा। क्योंकि केंद्रीय विद्यालयों की गिनती देश के टॉप स्कूलों में होती है। यही वजह है कि हर पालक चाहते हैं कि उनका बच्चा यहां से पढ़ाई करें।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान की कमी बहुत दिनों से खल रही थी । प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं की कक्षाओं के लिए लाखों की फीस लग जाती है।वहीं केंद्रीय विद्यालय में फीस बहुत कम होती है। एक आम मध्यवर्गीय परिवार भी अपने बच्चे की फीस आसानी से जमा कर सकता है। साथ ही यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप भी मिलती है।इसके अलावा खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी केंद्रीय विद्यालय जाना जाता है इसका लाभ क्षेत्र की जनता को जिले की महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रियता से मिलने वाला है।
बताते चले कि छत्तीसगढ़ में चार नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है जिसमें सूरजपुर, मुंगेली, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में ये शिक्षा संस्थान खुलने वाले है। राज्य के शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की दृष्टि से केंद्र सरकार की ओर से लिए गए सकारात्मक कदम पर मिल का पत्थर साबित होंगे। जिसका राज्य और केंद्रीय कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है।