educationChhattisgarh

CG NEWS:छत्तीसगढ़ के व्याख्याता ने फेसबुक पर क्या लिख दिया…? विभाग ने कर दिया सस्पेंड

CG NEWS:कोरबा। सरकारी स्कूल के एक व्याख्याता को सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट साझा करना भारी पड़ गया । स्कूल शिक्षा विभाग ने उन्हे सस्पेंड कर दिया है। हुआ यह कि व्याख्याता ने अपने फेसबुक पोस्ट पर डीए बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर कमेंट कर दिया था । इस मामले में डीईओ ने डीपीआई को चिट्ठी भेजी थी । जिसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

मिली जानकारी के मुताबिक लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा की ओर से शुक्रवार को एक निलंबन आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिला जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने संचालक को एक पत्र लिखा था। डीईओ के इस पत्र में जानकारी की दी गई थी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोथारी, विकासखंड करतला, जिला कोरबा में पदस्थ व्याख्याता नित्यानंद यादव ने फेसबुक पर कर्मचारियों के चार प्रतिशत दिए बढ़ोतरी के संबंध में शासन के प्रतिकूल पोस्ट किया है। संचालक लोक शिक्षण के आदेश में कहा गया है कि व्याख्याता नित्यानंद यादव की ओर से फेसबुक (सोशल मीडिया) पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के विरुद्ध प्रतिकूल टिप्पणी की गई है। यह शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों के सोशल मीडिया के उपयोग संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन है। इसे देखते हुए व्याख्याता  नित्यानंद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला जांजगीर -चांपा तय किया गया है।

उधर व्याख्याता नित्यानंद यादव की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को भेजा  गया स्पष्टीकरण भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि फेसबुक के इस पोस्ट का संबंध किसी तरह से राजनीतिक दल या शासन की नीतियों के विपरीत नहीं है । ना हीं मेरे द्वारा कभी शासन की नीतियों के विरोध में प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की गई है। उन्होंने लिखा है कि मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कोरबा का जिला अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का सहसंचालक हूं। इस संगठन के बैनर तले मंगाई भत्ता सहित चार सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। महंगाई भत्ते से संबंधित ऐसी पोस्ट समस्त प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जा रही है । फेसबुक पर की गई पोस्ट राजनीति से प्रेरित ना होकर छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों को हुई आर्थिक क्षति को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। देय तिथि से महंगाई भत्ता प्राप्त न होना हम कर्मचारियों के मौलिक अधिकार का हनन है। व्याख्याता नित्यानंद यादव ने यह भी लिखा है कि उक्त पोस्ट से यदि शासन की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है तो इस हेतु मैं अपना खेत प्रकट करता हूं।

आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 3 गिरफ्तार
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close