Chhattisgarh

CG News- ट्रक ड्राइवर का हेल्पर निकला चोर, किराए के पैसों से खरीदा iPhone; गिरफ्तार!

CG News/कांकेर।जिले से एक चौंकाने वाले मामले में, ट्रक के हेल्पर ने माल ढुलाई के किराए की पूरी राशि और ड्राइवर के निजी पैसे मिलाकर कुल 60,750 रुपये चुरा लिए। इन पैसों से उसने एक महंगा आईफोन खरीद लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव निवासी ट्रक ड्राइवर गुरु शरण सिंह सग्गू और सुक्खू दास कुलदीप ने चारामा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 सितंबर को वे अपने ट्रक (क्रमांक CG 04 QJ 1695) में आंध्र प्रदेश से चारामा तक सामान लेकर आए थे।

सामान खाली कराने के बाद, ट्रक के हेल्पर हरिवंश कुमार सेवता ने माल के किराए की 57,750 रुपये की रकम और ड्राइवर के जेब में रखे 3,000 रुपये, कुल 60,750 रुपये चोरी कर लिए।

इस रिपोर्ट पर चारामा थाना में धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

चारामा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हरिवंश कुमार सेवता, निवासी तहसील कांकेर, को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, चोरी की गई रकम में से 5,000 रुपये नकद और सबसे अहम, चोरी के पैसों से खरीदा गया एक नया आईफोन मोबाइल जब्त किया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
CG ki Baat