education

CG News- शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

CG News-गरियाबंद।  पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी एवं राजिम विधायक रोहित साहू को शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा।

CG News-छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला गरियाबंद ने पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत अपनी पांच सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय के अनुसार सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति हेतु शासनादेश जारी करना, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा को मानते हुए 20 वर्ष की कुल सेवा में पूर्ण पेंशन प्रदाय करना।

CG News-जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई एवं 2019 से लंबित मंहगाई भत्ता के एरियर्स की राशि जीपीएफ/सीजीपीएफ में समायोजित करने सहित 5 सूत्रीय मांगों के संबंध में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं राजिम विधानसभा विधायक रोहित साहू को ज्ञापन सौंपा।

CG News-ज्ञापन सौंपते समय मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक गिरिश शर्मा , जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलक, नंदकुमार रामटेके, सुरेश केला, दीनबन्धु वैष्णव, ब्लॉक संयोजक जितेंद्र सोनवानी, संजय यादव, भूपेन्द्र पुरी गोस्वामी , सुनील मेहर, गणेशवर साहू , खुर्शीद अहमद सिद्दीकी, कृष्ण कुमार बया, नारायण चंद्राकर, दिनेश निर्मलकर, कोमल देवांगन, वामन दीवान, निरंजन नागेश, राजेंद्र बागे, मनोज साहू, रोम लाल निषाद, डिगेश्वर साहू, इरफान कुरैशी, कमलेश त्रिवेंद्र ,पुरषोत्तम ध्रुव,नारायण साहू,राजेश सिन्हा, पुष्पांजलि सिन्हा, सुभाष जोशी सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे

Education News-शिक्षा विभाग के ग्यारह अधिकारियो का हुआ था निलंबन,विधानसभा में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close