education

Education News-शिक्षा विभाग के ग्यारह अधिकारियो का हुआ था निलंबन,विधानसभा में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

विधानसभा में विधायक गजेंद्र यादव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने लिखित जानकारी दी।

Education News-रायपुर। पिछली सरकार में शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पोस्टिंग देने में हुए घोटाले में स्कूल शिक्षा विभाग के 11 अधिकारियों को निलंबित किया गया था। जिनमें से चार अधिकारियों की बहाली कर दी गई है। इनमें से एक अधिकारी को बहाली उपरांत वापस पुरानी पदस्थापना पर पोस्टिंग दी गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Education News-विधानसभा में विधायक गजेंद्र यादव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने लिखित जानकारी दी।

Education News-विधायक गजेंद्र यादव ने लिखित सवाल पूछा था कि माह जुलाई अगस्त 2023 में शिक्षा विभाग में पदोन्नति पश्चात पद स्थापना आदेश में शासन की नीति के विरुद्ध संशोधन किए जाने के आरोप में कितने अधिकारियों को निलंबित किया गया था उनका नाम पदनाम पद स्थापना स्थल सहित जानकारी दें? निलंबन पश्चात कितने अधिकारियों को बहाल किया जा चुका है तथा पदस्थापना कहां की गई है, बतावे?

Education News-क्या आरोप पत्र जारी हुआ था? क्या विभागीय जांच पूर्ण हो चुकी है? क्या निलंबित अधिकारियों को बहाल करने के पश्चात विभागीय जांच पूर्ण हुए बिना उसी कार्यालय में पुनः पदस्थापना किए जाने का प्रावधान छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1956 के तहत है?

यदि नहीं है तो उसी कार्यालय में फिर से पदस्थापना दिए जाने का कारण बतावें ?

Education News-मामले में मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि हेमंत उपाध्याय प्रभारी संयुक्त संचालक सरगुजा, एसके प्रसाद प्रभारी संयुक्त संचालक बिलासपुर, गिरधर कुमार मरकाम प्रभारी संयुक्त संचालक दुर्ग, के कुमार संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर, सीएस ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार–भाटापारा, आरके वर्मा प्राचार्य डाईट रायपुर, डीएस ध्रुव सहायक संचालक शिक्षा संभाग रायपुर, शैल सिन्हा सहायक संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर, उषा किरण खलको सहायक संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर, संजय पुरी गोस्वामी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा रायपुर, एसके गेंदले बीईओ सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा को निलंबित किया गया था।

CG NEWS:राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर सार्थक चर्चा

जिनमें से हेमंत उपाध्याय को बहाल करने के पश्चात एससीईआरटी रायपुर में बहाली दी गई। हेमंत उपाध्याय ने स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने उनके निलंबन आदेश को निरस्त कर दिया था। जिसके चलते शासन ने 13 नवंबर 2024 को हेमंत उपाध्याय का एससीईआरटी रायपुर में किए गए स्थानांतरण आदेश को निरस्त करते हुए वापस संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग में यथावत पदस्थ किया है।एसके प्रसाद को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ में बहाली पश्चात पदस्थ किया गया है। गिरधर कुमार मरकाम को बहाली कर लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ किया गया है। के कुमार को लोक शिक्षण संचालनालय में बहाली उपरांत पदस्थ किया गया है

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close