Chhattisgarh

CG News- मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल

CG News/मैनपुर। प्रदेश में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होना है, वहीं दूसरी ओर सहकारी समिति के प्रदेश के आह्वान पर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे धान खरीदी की तैयारियां प्रभावित होने की संभावना है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 4 नवम्बर से सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी हैं।

यदि समय रहते इनके मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो धान खरीदी प्रभावित होने के साथ-साथ हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर क्षेत्र के समिति प्रबंधक दिनेश कुमार कमलेश, निर्भय प्रसाद पांडे, महेश कुमार नेगी , गोपी राम नेताम ,विक्रेता मंगधर नागेश, रिपु दमन नेगी, साधना पटेल , विष्णु दास मानिकपुरी ,भीकम मरकाम ,पुस्तम नायक ,किरण कुमार, रमेश, महेश कुमार ,राजेश सोरी , शिवकुमार साहू सहित हड़ताल में उपस्थित  थे

CG News: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे कृषि मंत्री रामविचार नेताम,सीएम साय ने जाना हालचाल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close