CG News- सहायक शिक्षकों की पदोन्नति ,काउंसिलिंग तिथि में आंशिक संशोधन
CG News/उत्तर बस्तर कांकेर/ सहायक शिक्षक संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु पात्र 219 सहायक शिक्षक संवर्ग की पदस्थापना हेतु 22 नवम्बर को काउंसिलिंग किया जाना था, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए उक्त काउंसिलिंग का आयोजन 25 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा।
जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानुप्रतापपुर में 25-25 सीटों में डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि प्रशिक्षण के लिये 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। जिले के ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, जो इस प्रशिक्षण में जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं।
वे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, 04 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित समय में काउसिलिंग हेतु संबंधित आई.टी.आई. में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।