Chhattisgarh

CG News-थाना प्रभारियों की बैठक,SSP ने धर्मांतरण, मवेशी तस्करी मामलों में कठोरता से कार्यवाही करने कहा

रायपुर। एसएसपी  डॉ. संतोष सिंह ने शनिवार को  जिले के सभी मातहत अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली । अपराध समीक्षा बैठक में वर्षांत तक गुणवत्तापूर्ण अपराध विवेचना कर पेंडिंग अपराध और शिकायत कम करने का निर्देश दिया। 

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

उन्होंने कहा कि उनके ऑफिस ने  पूरे जिले के फरार आरोपियों की सेंट्रलाइज्ड सूची बनाई गई है। उस आधार पर टीमें भेज कर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी कर अपराधों का खुलासा करने  कहा। गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने, साईबर संबंधी मामलों में हर संभव कार्यवाही कर पीड़ित को त्वरित राहत देने के निर्देश दिये गये।

 उन्होंने जोर दिया कि लोगों की शिकायत सुन निराकरण करें वरिष्ठ कार्यालय न आना पड़े। धर्मांतरण, मवेशी तस्करी मामलों में तत्परता और कठोरता से कार्यवाही करने का निर्देश दिया। डॉ सिंह ने छोटी-छोटी घटनाओं को गंभीरता से  लापरवाही न बरतते तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिससे कोई भी छोटी घटना बड़ी रूप न ले सके। 

एसएसपी ने क्राइम ब्रांच के बनाए गए एनडीपीएस के आदतन आरोपियों, चाकूबाजों, वाहन चोरों आदि की सूची प्रभारियों को शेयर करते हुए उन पर कार्यवाही करने को कहा। 

इसके साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया

Monsoon 2024: 13 जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close