education

CG NEWS:राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर सार्थक चर्चा

CG NEWS:कबीरधाम। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की जिला इकाई कबीरधाम की ओर से आठ सितम्बर को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर विद्यालय में वर्तमान राष्ट्रीय संदर्भ में हिंदी की व्यापकता एवं आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका तथा शिक्षक संघ के सांगठनिक विषय पर चर्चा की गई।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

संगोष्ठी के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक नेता नरेन्द्र सिंह राजपूत बताते है कि पहले की दो शिक्षा नीतियाँ वर्ष 1968 और 1986 में लाई गई थीं। इसके बाद National Education Policy- NEP) 2020 मे लाई गई है। NEP 2020 का लक्ष्य “भारत को एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति (Global Knowledge Superpower)” बनाना है। स्वतंत्रता के बाद से यह भारत के शिक्षा ढाँचे में तीसरा बड़ा सुधार है। NEP-2020 के तहत केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र पर देश की जीडीपी के 6% हिस्से के बराबर निवेश का लक्ष्य रखा गया है।

नरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस संगोष्ठी में शिक्षा की वर्तमान पारदृश्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ शिक्षा आयोग के पूर्व अध्यक्ष दानीराम वर्मा ने व्यापक रूप में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मालिक राम ठाकुर, जिला संयोजक रामशरण चंद्रवंशी, नकुल पनागर जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा,खंड स्रोत समन्वयक जलेश चन्द्रवंशी, राजू चन्द्रवंशी APC समग्र शिक्षा,वरिष्ठ शिक्षक प्रभात गुप्ता,संजय श्रीवास्तव,संजय कैवर्त, राजेश पांडेय,डाकोर कौशिक, नरेन्द्र राजपूत, कुंज बिहारी साहू,दिनेश ठाकुर,उमेश ठाकुर, बलवंत सिंह, संजय ध्रुवे, कपिल मानिकपुरी, रमेश चन्द्रवंशी, केदार चन्द्रवंशी, शंकर पाली, वीरेंद्र चन्द्रवंशी, सावन चन्द्रवंशी, कैलाश चन्द्रवंशी, विजय चौहान, दीपक नेताम एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सदस्य सम्मिलित हुए।

RTE Scam: पूर्व डीईओ जीआर चंद्राकर पर एफआईआर के आदेश
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close