
CG NEWS:मेयर उम्मीदवार का नामांकन रद्द
CG NEWS:छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बड़ी खबर आ रही है। धमतरी नगर निगम के मेयर चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विजय गोलछा का नामांकन रद्द हो गया है। उनके नामांकन पर भाजपा उम्मीदवार ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी नगर निगम महापौर के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विजय गोलछा के नामांकन पर भाजपा उम्मीदवार की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया था कि नगर निगम ठेकेदार के रूप में विजय गोलछा लाभ ले रहे हैं। नामांकन पत्रों की छानबीन के दौरान लगाई गई इस आपत्ति पर गुरुवार को रिटर्निग आफिसर ने सुनवाई की। यह सुनवाई करीब 3 घंटे चली। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस उम्मीदवार विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया ।
धमतरी नगर निगम महापौर के चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अब कांग्रेस मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में से किसी को अपना समर्थन देने पर विचार कर सकती है।