Chhattisgarh

CG NEWS:तखतपुर में प्रेमी ने की गर्लफ्रैंड की हत्या , सामने आई यह वज़ह..

CG NEWS:तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) अपनी प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ देखकर प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी । मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 3 टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास गुल्लू ठाकुर का मकान है जहाँ मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम ठकरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर उम्र (40) का अपने ही गाँव की  35 साल की लड़की  के साथ अफेयर था ।जिसे वह टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास किराये के मकान में लेकर रखा हुआ था। इस बीच उसनें अपनी गर्लफ्रेंड लता सोनकर को किसी दूसरे लड़के के साथ घूमते देखा  ।तब वापस घर आकर जब अपनी गलफ्रेंड से पूछताछ किया  ।तब गोल मोल जवाब देने लगी। इसके बाद गुस्से में आकर नरेंद्र सोनकर ने अपनी गलफ्रेंड का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

वहीं बताया जा रहा है कि नरेंद्र सोनकर की शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है । पत्नी और बच्चे ठकरीकापा में उसके घर मे रहते है। घटना की जानकारी मकान मालिक गुल्लू ठाकुर ने तखतपुर पुलिस को दिया। जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुँचकर आरोपी नरेंद्र सोनकर को गिरफ्तार कर थाने ले आए है । जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है ! इस घटना से नगर में आधी रात से हलचल मची हुई है।

हरिहर आक्सीजोन संयोजक पर भ्रष्टाचार का आरोप...मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया कलेक्टर को आदेश...मामले में जांच और करें उचित कार्रवाई
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close