CG NEWS: दिवंगत पंचायत सचिव की पत्नी को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिली
CG NEWS:सूरजपुर।पंचायत सचिवों के लिए दुर्घटना मृत्यु बीमा योजना के तहत एक्सिस बैंक से जिले के दिवंगत पंचायत सचिव कृष्ण प्रसाद सोनी की पत्नी संतरा देवी सोनी को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई गई है। यह सहायता जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदनी साहू की ओर से दी गई। यह दुर्घटना मृत्यु बीमा योजन ग्राम पंचायत सचिवों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करती है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।
बताते चले कि शासन स्तर पर एक्सिस बैंक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन खातों के लिए एक एमओयू किया गया था, जिसमें खाताधारक के नॉमिनी को 30 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा देने का प्रावधान है।
कृष्ण प्रसाद सोनी की दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद, उनकी पत्नी संतरा देवी सोनी को यह सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें शाखा उपप्रबंधक अविश अम्बस्थ, क्लस्टर हेड पार्थाे सिन्हा, बीएसएम सतपाल सिंह और शासकीय रिलेशनशिप मैनेजर रविन्द्र पाल शामिल थे ।