
CG NEWS:चुनाव की बेला नज़दीक आई……. ऐसे चल रही तैयारियां
CG NEWS:सूरजपुर । जिले में नगर पालिका सूरजपुर सहित प्रतापपुर, बिश्रामपुर, भटगांव और जरही नगर पंचायत में अध्यक्ष एवं पार्षद का चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी 2025 को होना है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की बेला नज़दीक आ गई है। जिला प्रशासन ने इस चुनावी पर्व को जोर शोर से मनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव 2025 अंतर्गत जिले के नगरीय निकाय के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बी एल ओ एवं प्राधिकृत अधिकारी को मतदाता पर्ची का वितरण कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद सूरजपुर के आम चुनाव 2025 के सफल संपादन के लिए ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री के वितरण व संग्रहण किया जाना है। ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री का वितरण 10 फरवरी को सुबह 9 बजे एवं ईवीएम, मतदान सामग्री का संग्रहण मतदान के बाद आईटीआई भवन पर्री सूरजपुर में किया जाना है, जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का प्रशिक्षण 8 फरवरी को शाम 4 बजे संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के कक्ष क्रमांक सी-05/26 में दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक टेबल क्रमांक /मतदान केंद्र क्रमांक अनुसार ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री के वितरण एवं संग्रहण, मतदान उपरांत वितरण काउंटर से स्ट्रांग रूम के निर्धारित स्थल पर रखने के लिए लाइजनिंग अधिकारी के रूप में कार्य निर्धारित अधिकारी एवं कर्मचारी को दायित्व सौंपे गये है।