BusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:जिले के प्रभारी सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली समीक्षा बैठक

CG NEWS:सूरजपुर ।बुधवार को जिले के प्रभारी सचिव भूवनेश यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली है। जिसमें कलेक्टर एस.जयवर्धन, एस पी प्रशांत कुमार ठाकुर, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर व जिले के सर्व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जिला कलेक्टर ने जिले के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए राजस्व व अन्य विभागों की जानकारी प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्रभारी सचिव ने विभागवार क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए शासन के मंशानुरूप जिले के सत्त विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व जिले के विकास कार्य पर विस्तृत चर्चा की है।

बैठक में  जिले को नशा  मुक्त बनाने के लिए नार्को कॉर्डिनेशन (एनकोर्ड) की टीम, समाज कल्याण, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों को वृहद स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए गये। उन्होंने इस अभियान में मुख्य रूप से नशे के दुष्प्रभाव को जन जन तक पहुंचाते हुए, इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग की कार्यवाही के दौरान पकड़े गये मादक पदार्थ को नियमित रूप से नियमानुसार नष्ट करने की कार्यवाही के निर्देश  दिये।

उन्होंने राजस्व विभाग के प्रकरणों को समय सीमा पर निराकरण करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कैलेंडर आधारित शिविर लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही राजस्व अमले पर सभी स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी के नियमित मॉनिटरिंग की बात कही ताकि राजस्व प्रकरण का निराकरण हो सके।

प्रभारी सचिव ने जिले के कानून और व्यवस्था को बहाल रखने हेेतु स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखनी की बात कही। उन्होंने कहा घटनाओं  के संभावित परिणाम पर विचार करने और एक बेहतर रणनीति तैयार करने के लिए नियमित रूप से जिले के कलेक्टर व एसपी संबंधित अधीनस्थ  अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बैठक करें और अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें । इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर व नामचीन बदमाशों की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिये गए।

Chhath Pooja 2024-छठ पूजा में सुथनी, दउरा और पांच ईख का जानें महत्व, छठी मैया और सूर्य देव होंगे प्रसन्न

पंचायत एवं ग्रामीण विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने स्व सहायता समूह की दीदियों को उद्यमिता की ओर अग्रसर करने एवं नवाचार करने पर जोर दिया ताकि समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी गतिविधियों से रोजगार प्राप्त कर आर्थिक स्तर पर संबल बन सके। इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट के माध्यम से समूह की दीदियों को प्रशिक्षण प्रदान करवाने एवं उनके गतिविधियों के लिए मार्केट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि देश की आधी आबादी में हिस्सेदार महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से  जिले के विकास की नई दिशा मिले और देश की जीडीपी में उनका बहुमूल्य योगदान हो

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close