
CG News: आयुष विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, प्राथमिकता सूची जारी
Cg news।जांजगीर-चांपा। जिले के आयुष विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
जिला आयुष अधिकारी कार्यालय, जांजगीर-चांपा द्वारा इस संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा संचालनालय आयुर्वेद, रायपुर के निर्देशों के अनुसार, जिले में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।
इन पदों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दाई), औषधालय सेवक, भृत्य, चौकीदार, समाजसेवक (महिला/पुरुष), वार्ड बॉय, स्वीपर और किचन सर्वेंट शामिल हैं।
आवेदन प्राप्त होने के बाद चयन समिति द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कर प्राथमिकता सूची जारी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.janjgir-champa.nic.in पर या कार्यालय जिला आयुष अधिकारी, जांजगीर-चांपा के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
भर्ती विवरण:
पद का नाम | श्रेणी |
---|---|
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दाई) | चतुर्थ श्रेणी |
औषधालय सेवक | चतुर्थ श्रेणी |
भृत्य | चतुर्थ श्रेणी |
चौकीदार | चतुर्थ श्रेणी |
समाजसेवक (महिला/पुरुष) | चतुर्थ श्रेणी |
वार्ड बॉय | चतुर्थ श्रेणी |
स्वीपर | चतुर्थ श्रेणी |
किचन सर्वेंट | चतुर्थ श्रेणी |
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे प्राथमिकता सूची में अपना नाम देखकर समय पर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करें।