
CG News: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे कृषि मंत्री रामविचार नेताम,सीएम साय ने जाना हालचाल
CG News: रायपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके हाथ और पैर में मामूली चोटें आई है। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना कवर्धा से लौटते समय सिमगा-बेमेतरा के बीच हुई, जब वे रायपुर की ओर आ रहे थे। उनके साथ कार में बैठे पीएसओ और एक अन्य सदस्य को चोट लगी है। फिलहाल उन्हें रामकृष्ण अस्पताल ले जाया जा रहा है।
CG News ।स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया, हादसे के बाद मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
इसके बाद रायपुर रेफर किया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में मंत्री रामविचार नेताम का इलाज जारी है. मंत्री खतरे से बाहर हैं. सीटी किया गया है. हाथ की कलाई के पास फैक्चर हुआ है. माथे में सूजन है.
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. पिकअप की टक्कर से मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी धीरज को चोटें आई है. घायलों को रामकृष्ण हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत मंत्री रामविचार नेताम के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे हैं.