ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

CG NEWS:डा.पालेश्वर प्रसाद शर्मा की रचनाओं को पढ़कर छत्तीसगढ़ को जान सकते हैं – आचार्या डा.पुष्पा दीक्षित

नवम् पुण्यतिथि पर डॉ. अजय पाठक ने कहा - छत्तीसगढ़ी के आचार्य रामचंद्र शुक्ल थे डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा

CG NEWS:बिलासपुर। ” अच्छी सोच के लिए अच्छा साहित्य पढ़ना आवश्यक है। मनुष्य को मनुष्य बनानेवाली विधा साहित्य है। ऐसे
ही साहित्य के रचनाकार डा.पालेश्वर प्रसाद शर्मा की रचनाएं अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनकी रचनाओं को पढ़कर आप अपने आप को जान सकते हैं, छत्तीसगढ़ को जान सकते हैं,भारत को जान सकते हैं।” ये  बातें  अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत विदुषी आचार्या डा.पुष्पा दीक्षित  ने कहीं। वे  वनमाली सृजन केन्द्र बिलासपुर में डा.पालेश्वर प्रसाद शर्मा की नवम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बोल रही थीं।

मुख्य वक्ता  डा.अजय पाठक ने कहा कि डा. पालेश्वर प्रसाद शर्मा  छत्तीसगढी के आचार्य रामचंद्र शुक्ल थे । उन्होंने एक ओर अपने लेखन से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ी गद्य साहित्य में विपुल लेखन किया।इस दृष्टि से वे छत्तीसगढ़ के सव्यसाची लेखक थे। वे चाहते तो आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी या प्रसाद , निराला आदि पर शोध कर सकते थे, लेकिन उन्होंने छत्तीसगढ़ के कृषक , छत्तीसगढ़ की संस्कृति और खेत खलिहान को अपने शोध के लिए चुना। यह उनके छत्तीसगढ़ की माटी के प्रति प्रेम और लगाव को दर्शाता है।

WhatsApp Image 2025 01 02 at 21.16.56

“विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने डा.पालेश्वर प्रसाद शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व तथा उनके साथ बिताए क्षणों को याद करते हुए बताया कि वे बड़े साहित्यकार तो थे ही ,कबड्डी के सिद्धहस्त खिलाड़ी और जबर्दस्त तैराक भी थे । इस अवसर पर वंदे मातरम् संस्था के संयोजक महेंद्र जैन एवं डा.शर्मा के शिष्य रहे सिद्धेश्वर पाटनवार तथा मेघा तम्हाने ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा.सी वीं रमन विश्वविद्यालय करगीरोड कोटा के कुलपति डा. रविप्रकाश दुबे ने कहा कि ” जिस देश में साहित्य ,कला , संस्कृति नहीं है , वहां उथल-पुथल है , तनाव है। साहित्य, कला , संस्कृति आनंदपूर्वक जीवन जीने के लिए अपरिहार्य हैं। छत्तीसगढ़ की भूमि , बिलासपुर की भूमि प्रणम्य है , जहां डा.पालेश्वर प्रसाद शर्मा जैसी प्रतिभाओ ने जन्म लिया और कालजयी साहित्य सृजन किया ।

CG News: वन मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य विभाग का प्रभार, अधिसूचना जारी

कार्यक्रम के प्रारंभ में डा.सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.अरविंद तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का शाल ,श्रीफल, पुष्प माल्य एवं गुलदस्ते से स्वागत समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष डा . देवधर महंत ,डॉ अखिलेश त्रिपाठी (पूर्व प्रांताध्यक्ष डॉक्टर्स एसोसिएशन) तथा राजीव नयन शर्मा, अनन्य शर्मा, अनुभव शर्मा , वासंती शर्मा, डा.नीराजना तिवारी , डा.अनुभूति तिवारी , एवं साधना शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन महेश श्रीवास तथा आभार प्रदर्शन समन्वय बिलासपुर केन्द्र के अध्यक्ष डा.गंगाधर पटेल ‘पुष्कर ‘ने किया।

कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित , डॉ अखिलेश त्रिपाठी (पूर्व प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स एसोसिएशन ) राघवेन्द्र धर दीवान , लक्ष्मी गहवई (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कुर्मी संघ) प्राध्यापक गण डा.शिवप्रसाद दीक्षित ,डा.राजेश शुक्ल,डा.संतोष कुमार बघेल ,डा. अमिता,डा.आंचल श्रीवास्तव , डा.अंकुर शुक्ला ,कवयित्री डा.धनेश्वरी सोनी ,पूर्णिमा तिवारी,कवि द्वारिका वैष्णव ,वेदप्रकाश अग्रवाल ,रमन किरण प्रभृति की आत्मीय उपस्थिति रही।

Back to top button
close