Chhattisgarh

CG News- पांच लाख इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

CG News-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 लाख के इनामी समेत 8 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादियों पर आठ लाख से अधिक का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित माओवादी नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा क्षेत्र में कई घटना में शामिल रहे है। पुलिस की तरफ से सरेंडर माओवादियों को 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG News-दरअसल, नारायणपुर पुलिस द्वारा माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान चलाया जा रहा है।

CG News-अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के चलते नक्सल संगठन से 1 एसीएम सहित 7 माओवादी कुल 8 ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक दिया गया। साथ ही नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें दिलाई जाएगी।

सरेंडर माओवादियों में…

1. दिलीप ध्रुवा पिता स्व. बुकलू उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम फरसगांव/बेदरे थाना कुटरू वर्तमान पता- कोडतामरका पंचायत धुरबेड़ा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- एसीएम कुतुल एरिया कमेटी इंटेलीजेंस प्रभारी, 05 लाख ईनामी।

 

2 . सुकली उर्फ ललिता तिम्मा पिता काना उम्र 25 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम पोदमकोटी थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर(छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस सदस्य, 01 लाख ईनामी।

3 . सुधराम पोयाम पिता सुकड़ो उम्र 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम थुलथुली/जुवाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- आरेछा एलओएस सदस्य दीपक का गार्ड, 01 लाख ईनामी।

4 .सोनी कोर्राम पिता स्व. बुधु कोर्राम उम्र 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम भटबेड़ा पंचायत मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- जाटलूर एलओएस सदस्य, 01 लाख ईनामी।

5 .मंगलु कश्यप पिता स्व. अड़मो उम्र 41 वर्ष जाति अबूझमाड़िया निवासी ग्राम बेड़मामेटा पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कोडलियार जनताना सरकार अध्यक्ष।

CG News- नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, स्कूल की छत पर दिया घटना को अंजाम

6 .घस्सी उर्फ पुन्नी पोड़ियाम पिता स्व. बीमा उम्र 27 वर्ष जाति गोड़ निवासी ग्राम मोहनार पंचायत पंचायत मण्डाली थाना धनोरा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- इन्द्रावती एरिया सीएनएम सदस्या।

7. अमृता नुरेटी पिता अड़वे राम उम्र 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी गारपा पंचायत गारपा थाना सोनपुर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद ईरकभट्ठी नाट्य चेतना मंच।

8 .सुदनी वड़दा पिता मंगतु राम वड़दा उम्र 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम कोडलियार थाना कोहाकमेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- रेकावाया जनताना सरकार स्कूल में विद्यार्थी न्यू रिकरूट।

आत्मसमर्पण के पीछे विकास कार्य बड़ा कारण

माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण के पीछे माड़ और नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे विकास कार्य बड़ा कारण रहा तेजी से बनती सड़कें, गावों तक पहुँचती विभन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है। सुरक्षा बलों के लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्प स्थापित करने एवं क्षेत्र में चलाये जा रहे आक्रामक अभियानों एवं मारे जाने से उत्पन्न भय ने भी इन्हें संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है। संगठन के विचारों से मोहभंग एवं मिली निराशा, संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद तेलंगाना-आंध्र कैडर के नक्सलियों के दबाव पूर्वक कार्य कराने की नीति के चलते इन नक्सलियों को यह महसूस हुआ कि वे व्यर्थ ही अपने ही लोगों को मार रहे थे। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति ने उन्हें नई उम्मीद दी है और वे जंगल की कठोर परिस्थितियों में जीवन बिताने और संगठन के भीतर शोषण तथा क्रूर व्यवहार से बाहर निकलकर समाज के मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन बिता सकते हैं।

वर्तमान में और भी आत्मसमर्पण

विगत वर्ष सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गए सघन नक्सल विरोधी अभियान ने जहाँ शीर्ष नेतृत्व को झिंझोड़कर रख दिया है। वहीं अपनी नाकामियों का ठीकना उन्होंने बीच के व निचले कैडर पर छोड़ दिया है। सभी माओवादियों ने सरेंडर के दौरान बातचीत में यह भी बताया कि नक्सल संगठन के कई सदस्य भी वर्तमान में आत्मसमर्पण करना चाह रहे किन्तु शीर्ष कैडर के दबाव के चलते वे अपनी मुख्यधारा से संपर्क नहीं कर पा रहे।

कांकेर जिले को मत्स्य पालन के लिए मिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड

अंदरूनी क्षेत्र में लगातार पुलिस कैम्प खुलने एवं आक्रामक नक्सल विरोधी अभियान संचालित होने से पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और नक्सलियों के खोखले विचारधारा व क्रूर व्यवहार, आंतरिक मतभेद से बाहर निकलकर समाज के मुख्य धारा जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे है। माड़ डिवीजन के अंतर्गत कुतुल एरिया कमेटी दिलीप ध्रुवा (एसीएम) सहित अन्य छोटे कैडर के 07 माओवादियों का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की सूचना है। इस प्रकार बहुत अधिक संख्या में नक्सलियों का आत्मसर्पण से शीर्ष माओवादी कैडर के लिए बड़ा नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close