
CBSE Practical Exam 2025: सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया
CBSE Practical Exam 2025: केंद्र माध्यमिकक शिक्षा बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। साथ ही स्कूलों को आंतरिक ग्रेड से संबंधित कुछ निर्देश भी दिए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा।
CBSE Practical Exam 2025:बोर्ड 2024-25 (board exam 2025) से संबंधित गतिविधियां जोरों पर हैं। स्कूल प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन के लिए इंटरनल ग्रेड अपलोड भी कर रहे हैं।
कक्षा 12वीं के छात्रों के आंतरिक ग्रेड अपलोड करने के लिए पोर्टल 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा। इसी बीच इंटरनल ग्रेड को अपलोड करना होगा।
CBSE Practical Exam 2025:बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक अपलोड करने से पहले डेटा को बारीकी से सत्यापित करने का निर्देश (board exam 2025) दिया है।
अपलोड होने वालों की शुद्धता चेक को भी कहा है। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्कूलों की होगी। नोटिस में सीबीएसई (board exam 2025) ने कहा, “एक बार सर्वर पर अपलोड होने के बाद अंक या ग्रेड में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
CBSE Practical Exam 2025:बता दें सीबीएसई 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से जारी है। इसका समापन 14 फरवरी 2025 को होने वाला है। 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। सीबीएसई ने डेटशीट भी जारी कर दी है अपडेट्स के लिए छात्रों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।