India News

यूपी में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, नोएडा में सतर्कता बढ़ी

इस बीच प्रयागराज में भी प्रशासन सतर्क हो गया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में करीब ढाई साल बाद फिर से कोरोना सैंपल की जांच शुरू की जा रही है। कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने शासन से आरटी-पीसीआर जांच किट की मांग की है।

नोएडा उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 59 पहुंच गई है। अकेले गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में बीते 24 घंटे में 19 नए केस सामने आए हैं, जिससे जिले में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 43 हो गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

वहीं, पूरे राज्य में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। नोएडा के जिला अस्पतालों में एक बार फिर से कोरोना की जांच कराने वालों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने जानकारी दी कि सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है और किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।

उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों से कोरोना संक्रमित मरीजों के नमूने मांगे गए हैं, जिनकी जीनोम सीक्वेंसिंग दिल्ली या लखनऊ भेजकर कराई जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि कौन सा वेरिएंट फिलहाल सक्रिय है। सात दिन के बाद मरीजों की दोबारा जांच की जाएगी।

इस बीच प्रयागराज में भी प्रशासन सतर्क हो गया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में करीब ढाई साल बाद फिर से कोरोना सैंपल की जांच शुरू की जा रही है। कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने शासन से आरटी-पीसीआर जांच किट की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 मई को कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के मामलों को देखते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। उन्होंने प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी घबराने जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक हालात को देखते हुए सतर्कता और सावधानी जरूरी है।

India Pakistan Drone Attack News: पाकिस्तानी हमलों के बाद रक्षा मंत्रालय का बयान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा जाए और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग फिर से सक्रिय हो गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat