Chhattisgarh

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली कुंजम हिडमा की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि बताया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को खूंखार नक्सली कुंजम हिडमा की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य बहुत जल्द प्राप्त कर लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मौजूदा समय में जिस तरह से हमारे सुरक्षाबल काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए हम यह लक्ष्य बहुत जल्द प्राप्त कर लेंगे।

उन्होंने नक्सलियों की तरफ से पांच हजार किलोग्राम बारूद लेने पर कहा कि वे लोग ज्यादा दूर तक नहीं गए होंगे। वे अभी झारखंड की सीमा तक ही पहुंचे होंगे। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने को अद्भुत और अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा, “यह बात अगर मेरी जगह आंकड़े कहें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है। हम अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच बेबाकी से रखेंगे और उन्हें बताएंगे कि किस तरह से हमारी सरकार आपके लिए फिक्रमंद रहती है।”

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व काम किया है। पहले देश में कितने एम्स थे और आज कितने हैं, हम सब इसके गवाह हैं। हम चाहते हैं कि देश में प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मिले। कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे। पहले देश में कितने टनल थे और आज कितने हैं। हम सब इसके गवाह हैं और मैं आप सभी लोगों को एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी सरकार आने वाले दिनों में इसी तरह से काम करती रहेगी।

Chhattisgarh Education News : स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए चलेगा अभियान

उन्होंने नक्सलियों को मार गिराने वाले जवानों को सम्मानित किए जाने के फैसले के संबंध में कहा कि बिल्कुल ऐसे जवानों को सम्मानित किया जाना चाहिए। इन जवानों ने शौर्य का काम करके दिखाया है। ऐसे जवानों से जब हम हाथ मिलाते हैं, तो हम लोग खुद देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो जाते हैं और पूरे शरीर में करंट लग जाता है। अगर ऐसी स्थिति में इन जवानों को सम्मानित करने का फैसला किया गया है, तो निश्चित तौर पर मैं कहूंगा कि यह बिल्कुल अच्छा कदम उठाया गया है, जिसकी तारीफ की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat