Religion

Budh Gochar In Tula: बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे,जानिए कैसे मिलेगी सफलता

Budh Gochar In Tula: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, अर्थव्यवस्था और मित्र का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है, तो उसका असर इन सेक्टरों के साथ सभी राशियों पर पड़ता है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Budh Gochar In Tula:आपको बता दें कि अक्टूबर में ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह तुला राशि में संचरण करने जा रहे हैं।

Budh Gochar In Tula:जिससे 3 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

कन्या राशि (Kanya Zodiac)
Budh Gochar In Tula: आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं आपने जीवन में जो लक्ष्‍य तय कर रखे हैं वे पूरे होंगे। आपको नए और बेहतरीन प्रॉजेक्‍ट प्राप्‍त होंगे और यह वक्‍त आपके जीवन में सकारात्‍मकता को बढ़ाने वाला माना जा रहा है। साथ ही इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय व्यापारियों को अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
Budh Gochar In Tula: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से पंचम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको संंतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं आपके जीवन में प्रगति के नए रास्‍ते खुलेंगे और आपकी योजनाएं सफल होंगी। साथ ही अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है। वहीं इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।

ऐसी योजना..जिसने बदल दी भारत की तस्वीर..अधीक्षण अभियंता ने बताया..चरणबद्ध अभियान से मिली सफलता..अब इस तरफ शासन की नजर

मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह राशि परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली के करियर और कारोबार के भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है।

वहीं करियर में अचानक से ग्रोथ हासिल होगी और आपके वेतन में बढ़ोतरी होगी। आपको व्‍यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्‍त होंगे। कारोबार में खूब मुनाफा होगा। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, तो उनको नौकरी मिल सकती है।

वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध और मजबूत होंगे।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close