
Bilaspur News
भाजपा महापौर प्रत्याशी जाति मामला,,..बसपा प्रत्याशी की याचिका,, 12 फरवरी को होगी सुनवाई,,,
ओबीसी प्रमाण पत्र और जाति का मामला
बिलासपुर… बिलासपुर निगम भाजपा मेयर प्रत्याशी एल पद्माजा पूजा की जाति मामले को लेकर आज होने वाली सुनवाई को हाइकोर्ट ने टाल दिया है… ओबीसी प्रमाणपत्र को लेकर दायर याचिका की आज सुनवाई होने वाली थी…लेकिन हाई कोर्ट ने अगली मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया है..।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
जानकारी देते चले कि पूजा विधानी की जाति मामले को लेकर कांग्रेस ने विरोध जाहिर किया है… कांग्रेस का आरोप है कि एल पद्माजा की जाति ओबीसी नही है.. उनका प्रमाण पत्र भी फर्जी है… बहरहाल मामले मे highcourt ने जाति मामले की सुनवाई की अब 12 फरवरी को दिया है…
जानकारी देते चले कि मामले की सुनवाई जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच में होना है.. बताते चलें संशोधित याचिका बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने दायर किया है..