Bilaspur News

CG NEWS:बर्थ डे शोः क्या साबित करने में कामयाब रहे अमर अग्रवाल को चाहने वाले….?

CG NEWS:बिलासपुर शहर में राजेंद्र नगर चौक से लेकर गर्ल्स डिग्री कॉलेज, अंबेडकर चौक ,सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, लिंक रोड, तारबाहर चौक तक की सड़क में दोनों किनारो पर शुभकामना संदेश के साथ लगे बड़े-बड़े पोस्टर बता रहे थे कि पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल का जन्मदिन बिलासपुर शहर के लिए एक खास दिन है। जिस तरह पूरे दिन अमर अग्रवाल के बंगले में जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, वृद्ध आश्रमों में मिठाई – फल बांटे गए और कुंदन पैलेस में प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया गया – पूरा माहौल बता रहा था कि बिलासपुर शहर अपने विधायक को “दिल” से मंत्री मानता है। बर्थडे पर अमर अग्रवाल के चाहने वालों ने शहर में एक बड़ा शो आयोजित कर एक तरह से राजनीतिक संदेश भी दिया है। जिसका एक कोण यह भी है कि पिछले 5 साल से बिलासपुर के नेतृत्व के खालीपन की भरपाई शानदार ढंग से हुई है और इसका असर आने वाले दिनों में भी बिलासपुर की राजनीति पर भी दिखाई देता रहेगा।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

WhatsApp Image 2024 09 23 at 14.42.08

पिछले करीब तीन दशक से बिलासपुर शहर की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाकर छाए हुए अमर अग्रवाल का जन्मदिन हर साल मनाया जाता है। लेकिन इस बार कुछ अलग ही अंदाज नज़र आया। हमेशा की तरह केक काटे गए, लोगों ने मिलकर बधाई दी और सिविल लाइन स्थित उनके बंगले में मेले जैसा माहौल था। लेकिन इस बार जन्मदिन में अमर अग्रवाल के समर्थकों और उनके चाहने वालों के साथ ही शहर के लोगों का जो अंदाज नजर आया उसमें एक नए संदेश को पढ़ा जा सकता है। ख़ासकर मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में इसके मायने समझे जा सकते हैं। 1998 से विधानसभा में बिलासपुर शहर की नुमाइंदगी कर रहे अमर अग्रवाल को 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद से ही शहर के नेतृत्व में जो खालीपन नजर आया उसे आम लोग भी महसूस करने लगे थे। शायद यही वजह है कि 2023 के पिछले विधानसभा चुनाव में बिलासपुर शहर ने एक बार फिर अमर अग्रवाल पर अपना भरोसा जताया और वे अब तक के सभी चुनाव में सबसे अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे। शहर में कहीं भी यह बात आम लोगों से सुनी जा सकती है कि भले ही नए राजनीतिक समीकरण के बीच अमर अग्रवाल को अब तक छत्तीसगढ़ की नई सरकार में ज़िम्मेदारी नहीं मिली है। लेकिन बिलासपुर के लोगों ने 2023 के चुनाव में अमर अग्रवाल को यह सोचकर ही रिकॉर्ड वोट से जिताया था कि इस बार एक विधायक नहीं मंत्री को चुन रहे हैं।

CG NEWS:किरण सिंह देव फिर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, अमरजीत सिंह दुआ ने  बधाई देकर कहा- निगम तथा पंचायत चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम

अमर अग्रवाल पहले भी 15 साल प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं और उनकी राजनीति के साथ यह पहचान अब भी जुड़ी हुई है । जिसकी झलक इस बार अमर अग्रवाल के जन्मदिन के शो में देखी जा सकती थी। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर दूसरा बड़ा शहर है। न्यायधानी के रूप में इस शहर की अलग पहचान है। इस शहर का नेतृत्व हर समय वजनदार रहा है। हालांकि उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहा। लेकिन लोग महसूस करते हैं कि अमर अग्रवाल पिछले काफी समय से बिलासपुर शहर के सक्षम नेतृत्व का पर्याय बन चुके हैं। शहर की राजनीति को नजदीक से देखने वाले भी मानते हैं कि सरकार में मंत्री जैसे बड़े ओहदे पर रहने वाले नेता के जन्मदिन पर लोगों की भीड़ और बधाइयों की बौछार सामान्य सी बात है। आमतौर पर लोग ऐसे समय में मंत्री के साथ दिखना चाहते हैं। लेकिन किसी नेता के साथ कोई ऐसा बड़ा पद न जुड़ा हो फिर भी अगर जन्मदिन पर लोगों में उत्साह नजर आए तो इसका मतलब समझा जा सकता है।

अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर इस बार रात 12 बजे ही समर्थक बंगले में पहुंचे और जन्मदिन का केक काटकर शुभकामनाएं दीं । अख़बारों के पन्ने बधाई संदेश से भर गए। इस मौके पर राम रसोई में दिनभर लोगों को भोजन कराया गया। कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में भी केक काटा गया। साथ ही शाम के समय कुंदन पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।  भाजपा और आरएसएस सहित तमाम राजनीतिक दल के लोगों के साथ ही समाज के लोगों ने इस जलसे में हिस्सा लिया । इस बार खास बात नजर आई कि शहर के भीतरी मोहल्ले से आम लोग कार्यक्रम में पहुंचे। अमर अग्रवाल  ने सपरिवार  सभी से व्यक्तिगत मुलाकात की। जलसे में इतने लोग जमा हुए कि वे करीब 3 घंटे तक लोगों से मिलते रहे। सुबह से लेकर रात तक लगातार जो माहौल नजर आया उसे देखकर सहज प्रतिक्रिया सुनने को मिली कि – “ बिलासपुर शहर अमर अग्रवाल को दिल से मंत्री मानता है ।बर्थडे पर लोगों ने इसे साबित भी कर दिया ।”

रंगदार सरपंच ने किया पुलिस के नाक में दम..नशा कारोबार समेत दर्जनों अपराध में आरोपी...व्यवस्था को दे रहा चुनौती..होगा जिला बदर..?
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close