
Bilaspur News
100 दिन में 15 लाख करोड़ का तोहफा…बोले बिल्हा विधायक धर्मलाल..2047 तक भारत बन जाएगा महाशक्ति
पीएम ने दुनिया में बढ़ाया देश का मान सम्मान
बिलासपुर—तीसरी बार सरकार बनते ही प्रधानमंत्री मोदी ने मात्र 100 दिनों के भीतर देशवासियों को 15 लाख करोड़ का तोहफा दिया है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए केन्द्र सरकार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य तैयार किया है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने संप्रग सरकार के 100 पूरे होने पर कही। धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों को बताया कि देश की आधारभूत संरचनाओं समेत 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता बजट के प्रावधानों से जाहिर हो रहा है।
धरमलाल कौशिक ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए पहले 100 दिनो मे 3 लाख करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 49000 करोड़ की लागत से 25 हजार अंकनेक्टेड गावों में कनेक्टिविटी के लिए 62,500 किलोमीटर सड़कों और पुलों का निर्माण और अपग्रेडशन किया जाएगा। 50,600 करोड़ की लागत से भारत में सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 17वीं किस्त जारी कर 9. 3 करोड़ किसानों को 20000 करोड रुपए वितरित किया गया है। अब तक कुल 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड रुपए वितरित किए जा चुके हैं । कौशिक ने बताया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मध्यम वर्ग को राहत देते हुए 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया है। सैलाराइज्ड क्लास 17500 तक टैक्स बचा सकते हैं। स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर 75000 किया गया है। शहरी योजना के तहत एक करोड़ घरों की मंजूरी दी गई हैहै। ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घरों के निर्माण स्वीकृत हुए हैं । इस प्रकार 2014 से अभी तक कुल 4 करोड़ 27 लाख घर बनाए और स्वीकृत किए गए हैं ।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू की गई 25 साल सर्विस वाले कर्मचारियों को औसत मूल वेतन का 50 फ़ीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा। वन रैंक वन पेंशन योजना में सुरक्षा बलों और उनके परिवारों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना का तीसरा संस्करण लागू किया जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जून से अगस्त 2024 के बीच 2.5 लाख से ज्यादा घरों में सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया गया है।
भारत को वैश्विक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनाने के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप्स के लिए 1000 करोड रुपए का वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा। 2 लाख करोड़ के पीएम पैकेज की घोषणा की गई है। युवाओं में रोजगार और कौशल को बढ़ावा मिलेगा। 5 साल में 4.201 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर 70 वर्ष या उससे अधिक व आयु के सभी वृद्धि नागरिकों को 500000 तक का मुक्त बीमा का प्रावधान किया है। अंतरिक्ष स्टार्टअप के लिए 1000 करोड़ की वेंचर कैपिटल फंड योजना बनाई गई है। आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस और ग्रामीण भूमि रिकॉर्ड के लिए भवन पंचायत पोर्टल शुरू किया गया है। भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक बन गया है। स्वदेशी सेमीकंडक्टर सुविधाओं की स्थापना कर नया रिकार्ड स्थापित किया है।
औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानून को बदलकर प्रधानमंत्री ने बुनियाद का पत्थर मजबूत किया है। उन्नत जैव ईंधन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन योजना की शुरुआत की गई है। दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ा है। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को फिजी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ फिजी और तिमोर् लेस्टे के ऑर्डर ऑफ तिमोर लेस्ट से सम्मानित किया गया । प्रधानमंत्री के प्रयास से साइबर अपराध से निपटने सभी स्टेट होल्डर के लिए समन्वय प्लेटफार्म शुरू किया गया है। आने वाले 5 सालों में 5000 साइबर कमांडो तैयार किए जाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह डा कृष्णमूर्ति बांधी गुलशन ऋषि जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया के के शर्मा उपस्थित रहे ।