शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, समय से पहले स्कूल बंद मिलने पर प्राचार्य निलंबित, कई शिक्षकों को नोटिस

दतिया/ कलेक्टर  स्वप्निल वानखड के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय विधालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय हाई स्कूल नौनेर, शासकीय हाई स्कूल हतलई, शासकीय हाई स्कूल छता विधिवत संचालित पाया गया छात्र संख्या न्यून पाई गई। जिसके लिए प्राचार्यो को छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बच्चों द्वारा बताया गया कि प्रयोगशाला में नियत समय पर प्रयोग नहीं कराये जाते है .

जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए पुस्ताकलय व प्रयोगशाला नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। शासकीय हाई स्कूल हतलई में अतिथि शिक्षक द्वारा नियमित सेवाायें नहीं देने पर तत्काल अतिथि शिक्षक को सेवा मुक्त करने के निर्देश दिए। शासकीय प्राथमिक विधालय हतलई में छात्र संख्या 50 प्रतिशत पइागर्् गई एवं प्राचार्य  अनिल कुमार रायकवार अवकाश पर पाए गए।

शासकीय प्राथमिक विधालय पाली पमार में दर्ज कुल 18 छात्र में से 10 छात्र उपस्थित मिले। इसी प्रकार माध्यमिक विधालय छता एवं सतारी में विधालय नियमित संचालित पाया गया। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विधालय निचरौली निरीक्षण के दौरान 3.40 बजे बंद पाया गया। वहा उपस्थित छात्रों द्वारा बताया गया कि शिक्षक कभी भी समय पवर विधालय में उपस्थित नहीं होते एवं आज 1 बजे स्कूल बंद हो गया था।

उन्होंने संस्था प्रधान के निलंबन प्रस्तावित एवं शेष शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

शासकीय माध्यमि विधालय चकरामसागर निरीक्षण के दौरान सायं 4 बजे बंद पाया गया वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि विधालय प्रतिदिन 4 बजे के पूर्व बंद हो जाता है। वहा कार्यरत शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

शासकीय प्राथमिक विधालय चक रामसागर के निरीक्षण के दौरान सायं 4.10 बजे बंद पाया गया वहां उपस्थित शिक्षक शारदा शरण अहिरनवार विधालय के गेट में ताला लगा रहे थे। विधालय में पदस्थ श्रीमती शालिनी पटेल प्रा.शि. बिना किसी सूचना के विधालय समय में विधालय से जा चुकी थी।

सभ्ीा प्रदस्थ स्टाफ को कारा बताओ सूचना पत्र जारी किये गए। इसी प्रकार शासकीय विधालय गोविन्दनगर भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया सभी पदस्थ स्टॉफ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

CG ki Baat Advertisement Carousel