Business

Bank Holidays- आज से 26 जनवरी तक बैंकों में रहेगी इतने दिन की छुट्टियां, देखें लिस्ट

Bank Holidays : आज के समय में हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट है और जरूरत के हर कार्य के लिए लोग बैंकों में जाने लगे हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हम बैंकों में जाते हैं और बैंक बंद रहता है.

Bank Holidays- ऐसे में हमारी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। एक तरफ जहा हमारा पैसा खर्च होता है वहीं दूसरी तरफ टाइम भी बर्बाद हो जाता है।

अगर आपको दिसंबर से जनवरी के बीच बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो फटाफट निपटा डालें। बैंकों में 22 दिसंबर से लेकर 26 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली है।

Bank Holidays- रिजर्व बैंक के द्वारा छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि यह छुट्टियां अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग दिन पर रहेगी। सभी राज्यों में एक साथ छुट्टियां नहीं रहती है।

December Month Bank Holiday List

22 दिसंबर 2024 : रविवार
24 दिसंबर 2024 : गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस ,क्रिसमस ईव मिजोरम, मेघालय, पंजाब चंडीगढ़
25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस
28 दिसंबर 2024 : चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024 : रविवार
30 दिसंबर (सोमवार): उ कियांग नंगबाह पर्व पर मेघालय में बैंक बंद

31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग (Lossong)/नमसोंग (Namsoong) के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक हालीडे रहेगा।

January Month Bank Holiday List

गुरु गोबिंद सिंह जयंती: 6 जनवरी 2025
रविवार : 5 जनवरी
स्वामी विवेकानंद जयंती: 12 जनवरी 2025
मकर संक्रांति / पोंगल : 14 जनवरी 2025
मोहम्मद हज़रत अली/लुई-नगाई-नी का जन्मदिन 14 जनवरी 2025
रविवार: 19 जनवरी
गणतंत्र दिवस रविवार: 26 जनवरी 2025

बैंकों में छुट्टियां रहेगी लेकिन ऑनलाइन कम इससे प्रभावित नहीं होगा अगर आपको ऑनलाइन पैसा भेजना है या किसी से मंगाना है तो इस दौरान आप पैसा भेजिए मंगा सकते हैं। यूपीआई मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का प्रभाव नहीं पड़ता है यह कार्य 24 घंटा किया जा सकता है। हालांकि अगर आपको ब्रांच में कोई काम है तो फटाफट जा कर निपटा लीजिए।Bank Holidays

जेम पोर्टल के माध्यम से स्टेशनरी क्रय करने के निर्देर्शों के तहत फर्मों से प्राप्त निविदा निरस्त

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close