Business

जेम पोर्टल के माध्यम से स्टेशनरी क्रय करने के निर्देर्शों के तहत फर्मों से प्राप्त निविदा निरस्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही/राज्य शासन के निर्देशानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से स्टेशनरी क्रय करने के निर्देर्शों के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गौरेला द्वारा रा मटेरियल एवं स्टेशनरी आपूर्ति हेतु तीन फर्मों-शैल इंटरप्राईजेस गौरेला, सियाराम इंटरप्राईजेस पेण्ड्रा एवं राय रेडियो गौरेला से प्राप्त निविदा निरस्त कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

सभी फर्मों को सूचनार्थ कर अनुबंध की राशि मूलतः वापिस किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरेला, मरवाही एवं पेण्ड्रा के कार्यालयीन उपयोग हेतु 22 जुलाई 2024 तक स्टेशनरी और रा मटेरियल की आपूर्ति हेतु आईटीआई गौरेला द्वारा निविदा आमंत्रित किया गया था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सह अध्यक्ष सीएसआईडीसी लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में आज उद्योग भवन में छत्तीसगढ स्टेट इण्डस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड के संचालक मण्डल की 153वीं बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सचिव उद्योग विभाग रजत कुमार, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार उपस्थित थे

। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने निगम द्वारा संपादित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा समस्त प्रक्रियाधीन कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया।

इसके अलावा बस्तर जिले के ग्राम नियानार स्थित भूमि पर विकास कार्य प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे की बस्तर जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना एवं इसके फलस्वरूप बस्तर क्षेत्र में उद्यमिता तथा स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा।

CG News: छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक नए आवासों की घोषणा

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close