Bilaspur News

महिला की मौत के बाद…झोला छाप डॉक्टर के ठिकाने पर छापा…एसडीएम कोटा टीम की कार्रवाई….क्लिनिक को किया सील

जांच पड़ताल के बाद झोला छाप डॉक्टर की क्लिनिक सील

बिलासपुर—बुजुर्ग महिला की मौत के बाद एसडीएम कोटा के निर्देश पर तहसीलदार और अतिरिक्त तहसीलदार दल बल के साथ बहेरामुड़ा में धावा बोला। औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील कर दिया है।
बहेरामुड़ा में झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध क्लीनिक को कोटा प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। अतिरिक्त तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने बताया कि एसडीएम युगल उर्वाशा के निर्देश पर टीम ने बहेरामुड़ा में धावा बोला। गहन निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि क्लिनिक का संचालन बिना वैध दस्तावेजों के किया जा रहा है।
झोलाछाप डाक्टर वीरेंद्र कुमार गुप्ता से पूछताछ के बाद क्लीनिक को सील किया गया। छानबीन के दौरान मौके पर उपलब्ध दवाईयों को जब्त किया गया। शशिभूषण सोनी ने बताया कि पिछले दिनों एसडीएम को जानकारी मिली कि ईलाज के दौरान 60 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी है। खबर के बाद एसडीएम ने तत्काल जांच पड़ताल का आदेश दिया।
पूछताछ के दौरान मृतका के  पुत्र ने बताया कि मां पिछले एक साल से बीमार थी। सामान्य इलाज भी चल रहा था।  नियमित रूप से दवाई भी खा रही थी। रविवार को वीरेंद्र कुमार गुप्ता के पास गई। उन्होने मल्टीविटामिन सिरप और  बुखार की दवाई दी। लकिन मां  ने उपयोग नहीं किया।
लेकिन लम्बी बीमारी के चलते उसकी मौत हो गयी। शशिभूषण सोनी ने बताया कि पंचनामा कार्यवाही कर क्लिनिक को सील किया गया। कार्यवाही के दौरान पटवारी आलोक तिवारी , कोटवार समेत ग्रामीण जन उपस्थित थे।
हैवन्स पार्क में संयुक्त कार्रवाई...कुल 9 बाटल हरियाणा की इम्पोर्टेड अंग्रेजी शराब बरामद..अब लायसेंस निरस्त की तैयारी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close