![दो अलग अलग लूट पर कार्रवाई...अमलाई मध्यप्रदेश से पकड़ाया आरोपी...दूसरा आरोपी घेराबन्दी से बेलहगना में पकड़ाया 1 20240728 203625 scaled](https://cgwall.com/wp-content/uploads/2024/07/20240728_203625-scaled.jpg)
Bilaspur News
दो अलग अलग लूट पर कार्रवाई…अमलाई मध्यप्रदेश से पकड़ाया आरोपी…दूसरा आरोपी घेराबन्दी से बेलहगना में पकड़ाया
मोटरसायकल लूट समेत अन्य मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर—कोटा और बेलगहना पुलिस ने मोटरसायकल चोरी और लूट के दो अलग अलग मामले में फरार तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने मोटसायकल चोरी मामले में फरार पन्ड्रापथरा निवासी को मध्यप्रदेश के अलमाई से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा लूट की घटना में शामिल तीसरे आरोपी को क्षेत्र में घेराबन्दी कर धर दबोचा गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
अमलाई से आरोपी गिरफ्तार
बेलगहना पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के दो मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पन्ड्रापारा निवासी शकील अंसारी है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली कि फरार आरोपी शकील अंसारी इस समय अमलाई मध्यप्रदेश में छिपा है। पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के बाद आईपीसी की धारा 379,34 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड मे भेजा गया है।
लूट का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान लूट के फरार आरोपी को आईपीसी की धारा 294,392,34 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मालमें इसके पहले दो अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी अमित उर्फ टिंगू विश्वकर्मा जुर्म के बाद लगातार फरार था। लगातार पतासाजी के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी से मोटरसायकल भी जब्त किया गया है। आईपीसी की धारा 294,392,34 के तहत विधिवत कार्रवाई कर टिंगु को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।