ChhattisgarhBilaspur News

शिक्षा माफियों पर एक्शन…कलेक्टर के आदेश पर विभाग में बड़ा फेरबदल…हडकम्प के बीच बाल बाल बच गए कुछ नाम

कुण्डली मारकर बैठे कर्मचारियों का बदल गया टेबल

बिलासपुर—कलेक्टर ने आदेश जारी कर एक बार फिर उलटफेर किया है। यद्यपि  शिक्षा माफियों के कुछ शुभचिन्तकों का नाम उलटफेर की सूची में नहीं आने पर कर्मठ कर्मचारियों में खुशी के साथ उदाशी बरकरार है। जानकारी मिल रही है कि संभव है कि आने वाले समय में उनके खिलाफ भी जल्द ही आदेश निकल जाएगा। बहरहाल शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के टेबल बदलने से हड़कम्प जरूर है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

        कलेक्टर अवनीश शरण के विशेष निर्देश पर लम्बे समय से  कुण्डली मारकर बैठे शिक्षा माफियों के टेबल को शिक्षा अधिकारी ने बदल दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश से जारी सूची देखने के बाद प्रभावित कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। कुछ ऐसे लोग उदास भी हैं…जिनका नाम आदेश में नहीं है। कुछ कर्मठ कर्मचारियों ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश को जिला शिक्षा विभाग ने आधा अधूरा पालन किया है। कुछ ऐसे नाम छूट गये हैं…जिन्होने विभाग को लम्बे समय से लेन देन का दुकान बना दिया है। बहरहाल देखे टेबल बदलने के बाद उलटफेर वाली सूची।

डीईओ की कार्रवाई, दो प्रधान पाठक हुए निलंबित

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close