Bilaspur News

प्लेनेटेरियम में शो देखकर छात्रों ने कहा अद्भुत,अकल्पनीय,स्मार्ट सिटी मिशन के सात वर्ष पूर्ण होने पर स्मार्ट सिटी का आयोजन

बिलासपुर- 25 जून को देश में स्मार्ट सिटी मिशन के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा “सात वर्ष का हर्ष” आयोजन करते हुए अलग-अलग स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्लेनेटेरियम का भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्लेनेटेरियम में शो देखकर रोमांचित बच्चों ने कहा यह तो अद्भुत और अकल्पनीय है। कुछ देर के लिए हम एक अलग ही दुनिया में थे,खगोलशास्त्र और विज्ञान के बारे में जानकारी इससे बढ़िया कुछ और नहीं हो सकता।
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के शासकीय मल्टीपरपज,स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार अंग्रेजी माध्यम स्कूल  आधारशिला विद्या मंदिर और सेंट जेवियर्स के छात्र-छात्रों का स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए प्लेनेटेरियम का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया। सबसे पहले छात्रों ने प्लेनेटेरियम में शो देखा,उसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका विषय “अपने सपनों का बिलासपुर और शहर के प्रमुख स्थानों की पेंटिंग थी।
प्लेनेटेरियम परिसर में अरपा नदी के उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का माॅडल भी रखा गया था,जिसे बच्चों और स्कूल के शिक्षकों ने अवलोकन किया। इसके अलावा शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब के छात्रों द्वारा तैयार किए गए माॅडल की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी,जिसका स्कूली छात्रों ने अवलोकन किया। प्लेनेटेरियम परिसर में बच्चों के लिए बनाए गए किड्स प्ले एरिया में स्कूली बच्चों ने जमकर मस्ती की,इस दौरान झूला,फिसलपट्टी जैसे उपकरणों का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
प्लेनेटेरियम में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने रेल्वे स्टेशन, हाईकोर्ट,प्लेनेटेरियम जैसे शहर के प्रमुख स्थानों को चित्रकारी के माध्यम से अपनी पेंटिंग शीट में उकेरी। अपने सपनों का बिलासपुर और शहर के प्रमुख स्थान विषय पर आधारित प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के ज़रिए शहर की योजनाओं और विकास कार्यों के लिए सुझाव दिए।
सेंट जेवियर्स स्कूल की कक्षा आठवी में पढ़ने वाली बी.बी.नाजिन ने बिलासपुर के ऐतिहासिक रेल्वे स्टेशन को तस्वीर में उतारा तो स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार इंग्लिश मीडियम स्कूल की जान्वी साहू ने जिले के सभी प्रमुख और प्रसिद्ध स्थानों को अपने पेंटिंग में जगह दी। इसी तरह स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार इंग्लिश मीडियम स्कूल में ही कक्षा आठवी में पढ़ने वाली अवनी साहू ने सेंट्रल लाइब्रेरी की पेंटिंग बनाई तो सेंट जेवियर्स स्कूल की अंशिका चित्रकार ने अपनी पेंटिंग में सपनों के बिलासपुर में विकास के साथ हरियाली का भी ख्वाब देखा।
  प्लेनेट और तारों के समूह को इस तरीके सा देखना काफी रोमांचित था,एक पल के लिए लगा जैसे हम किसी दूसरी दुनियां में आ गए है।
 *आकृति टंडन,कक्षा- दसवी*
स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार इंग्लिश मीडियम स्कूल
प्लेनेटेरियम आना अपने आप में उत्साहित कर देने वाला पल है,जहां हम तारों के बारे में जान पाएं वहीं किड्स प्ले एरिया में खेलने और मनोरंजन के भरपूर साधन है
 *अंशी पाठक,* आधारशिला विद्या मंदिर
स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट सिटी मिशन को सात साल सेलिब्रेट करना काफी अच्छा रहा, यहां हमें पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिला,स्मार्ट सिटी की योजनाओं को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
 *अदिति शर्मा,* कक्षा- दसवी,आधारशिला विद्या मंदिर
शिक्षक भी हुए खुश
आधारशिला विद्या मंदिर की शिक्षिका आकृति पाण्डेय ने कहा प्लेनेटेरियम शहर का लिए एक सौगात है,एक ही जगह में खगोलशास्त्र और तारों के बारे में जानकारी मिल रही है तो ऑक्सीजोन,किड्स प्ले एरिया सब मौजूद है। पूरे परिवार के साथ यहां घूमा जा सकता है।
मल्टीपरपज स्कूल के शिक्षक धनंजय पाण्डेय का कहना है की पहले हमें बच्चों की ख्वाहिश और तारामंडल के बारे में जानकारी देने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था,जहां प्लेनेटेरियम हैं पर अब बिलासपुर में बन जाने से हमें दूसरा शहर जाना नहीं पड़ेगा। यह हमारे लिए एक उपलब्धि है।
आपरेशन प्रहार...जोंधरा में देशी महुआ शराब बरामद...आरोपी गिरफ्तार...पूछताछ के बाद मिलाप दास को भेजा गया जेल

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close