ChhattisgarhBilaspur News

लिफ्ट देकर महिला से सामुहिक अनाचार…खोजबीन में पकड़ाए तीनों आरोपी…तीनों ने मायका जाते समय किया मुंह काला

सामुहिक अनाचार मे शामिल तीन गिरफ्तार

बिलासपुर….पुलिस ने एक दिन पहले मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम रिस्दा मंडी में सामुहिक अनाचार में शामिल तीन बलात्कारियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में महिला ने एक दिन पहले रिपोर्ट कराया था। महिला ने बताया कि मायके जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान कार सवारों ने लिफ्ट देने के बाद गाड़ी में बैठाया। इसके बाद रिस्दा पहुंचकर तीनों ने बारी बारी से बलात्कार किया है.।
   पुलिस के अनुसार एक दिन पहले महिला ने थाना पहुंचकर बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराया। महिला ने बताया कि बुधवार की शाम मायके जाने के लिए घर से निकली। सड़क किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान कार सवार एक व्यक्ति आया। उसे चलने के लिए कहा। चूंकि उसने बताया कि वह मायके छोड़ देगा। उसके साथ कार में बैठ गयी। कार मैं व्यक्ति को मिलाकर कुल तीन लोग थे।
तीनों आपस में बातचीत करते हुए ग्राम रिसदा स्थित मंडी लेकर गए। इसके बाद तीनों ने बारी बारी से उसके साथ अनाचार किया। बलात्कार के बाद आरोपियों ने कार से लाल खदान के पास छोड़ा। इस दौरान तीनों आरोपियों ने धमकी दिया कि यदि किसी को बतायेगी तो जान से हाथ धोना पडेगा। आरोपियों ने पुलिस से भी बताने को मना किया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान समेत सभी आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। रिपोर्ट पर तत्काल बीएनएसकी धारा 70(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया। महिला से पूछताछ के बाद टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। इसके पहले महिला का मुलायजा भी कराया गया।
पताजासी कर तीनों आरोपियों को घेराबन्दी कर धर दबोचा गया। पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम यजवेंद्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह चंदेल और प्रमोद सिंह चंदेल है। तीनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया जाएगा।
सरकारी धान निजी व्यापारी को बेचा..कलेक्टर ने दिया जांच का आदेश..शंकर राइस मिलर्स का होगा लायसेंस निरस्त..?
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close