India News

CG News: छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के पुन: अध्यक्ष बने राकेश शर्मा

Cg news।छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ कार्यकारिणी की बैठक रविवार राजधानी में आयोजित की गई। राकेश शर्मा संघ को पुन: प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।यह चुनाव निर्वाचन अधिकारी राम नरेश त्रिवेदी ने कराया।

सम्पन्न कराया गया।अध्यक्ष पद के लिए केवल एक मात्र आवेदन राकेश शर्मा का मिला जिससे पुन: राकेश शर्मा को प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में और आने वाले समय में कर्मचारियों को अपने सेवा को लेकर ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है।सरकार कर्मचारियों को केवल मशीन मानकर उपयोग कर रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य परामर्शदात्री समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पांच लाख तक की कैशलेश सुविधा,कर्मचारियों के परिजनों के लिए पांच लाख तक सुविधा देने की मांग की जाएगी।

इसी तरह से स्कूल शिक्षा विभाग में पदों की कमी हो जाने के कारण शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की आयु 65 वर्ष की जाए।अन्य बिंदुओं में शिक्षकों को चार स्तरीय वेतनमान, शिक्षकों को मोबाइल भत्ता, गैर शैक्षणिक कार्यो पर रोक,गोपनीय चरित्रावली प्रपत्र दो पृष्ठ करने,सेजेश के प्राचार्यो को डी, डी ओ पॉवर दिया जाय,प्राचार्यो की न मांग न जांच प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार संचालक को दिए जाने,सेजेश में प्रतिनियुक्ति बंद कर सीधा संचालन शासन द्वारा किया जाय,शिक्षक संवर्गो को अर्जित अवकाश 20 दिन की जाय,साथ संगठन के अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

बैठक को प्रांतीय महामंत्री सुरेश अवस्थी, जिलाध्यक्ष बिलासपुर जितेंद्र शुक्ला,जिलाध्यक्ष कोरबा सी एस शर्मा,सारंगढ़ अध्यक्ष पुरूषोत्तम स्वर्णकार, दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय,जिला अध्यक्ष अरुण साह,रेखा साहू राघवेंद्र मिश्रा,कवर्धा जिलाध्यक्ष सोनी,कांकेर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनी,प्रांतीय सचिव मानिक मिश्रा,महामंत्री राजीव वर्मा ने संबोधित किया।संचालन के के शर्मा ने किया।

इस अवसर पर राजीव वर्मा, निरंजन पांडेय,हितेश दीवान,एम के श्रृंगार, अभिनव शुक्ला, के के निर्वाण,प्रहलाद नागरीय,अनन्त राम साहू,चन्द्रशेखर शर्मा, माधो सिंह,दीपा शंकर, नरेंद्र सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।अंत में अनन्त राम साहू कोषाध्यक्ष ने आय ब्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।-

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall