Rajasthan News

बच्चों से भरी दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे 35 से 40 बच्चे घायल, 5 हायर सेंटर रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल में बड़ी संख्या में पहुंच गए। अपने बच्चों की सलामती को लेकर परिजनों में बेचैनी और चिंता का माहौल देखा जा रहा है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया है। सूरजगढ़ बीसीएमओ डॉ. हरेंद्र धनखड़ का कहना है कि हालात नियंत्रण में है बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई है।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां बच्चों से भरी दो स्कूल बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में करीब 35 से 40 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से पांच बच्चों को सीटी स्कैन सहित अन्य विशेष जांचों के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सूरजगढ़ की पालिराम ब्रजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 250 छात्र सोमवार सुबह शैक्षणिक भ्रमण के लिए हिसार जा रहे थे।

सभी बच्चे चार बसों में सवार थे। यह हादसा पिलौद गांव के पास हुआ, जब आगे चल रही एक बस के ड्राइवर ने सामने से अचानक आए एक वाहन को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। तेज टक्कर होते ही दोनों बसों में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। घायल बच्चों को तत्काल पिकअप वाहन और बाद में एम्बुलेंस व निजी वाहनों की मदद से सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां अपने बच्चों की सलामती को लेकर बेचैनी और चिंता का माहौल देखा गया। सूरजगढ़ बीसीएमओ डॉ. हरेंद्र धनखड़ ने बताया कि हालात नियंत्रण में है और बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन एहतियातन गंभीर बच्चों को हायर सेंटर भेजा गया है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall