Madhya Pradesh News

Transfer : सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों पर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इसकी समय सीमा बढ़ा दी है

मध्य प्रदेश में पिछले तीन साल से ट्रांसफर पर प्रतिबंध था। अब नई तबादला नीति मंजूर होने के बाद ट्रांसफर हो रहे हैं ,इसकी समय सीमा पहले 1 मई से 30 मई निर्धरित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया है।

Transfer : एमपी में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों पर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इसकी समय सीमा बढ़ा दी है। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग यानि जीएडी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। राज्य में तबादलों के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पेंडिंग पड़े करीब डेढ़ लाख आवेदनों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विवाद, पीएम नरेेंद्र मोदी के भोपाल में प्रस्तावित कार्यक्रम सहित विभिन्न कारणों से तबादलों की प्रक्रिया प्रभावित हुई।

अधिकांश विभागों में स्थानांतरण प्रक्रिया रुकी पड़ी है, केवल कुछेक विभागों में ट्रांसफर किए जा सके हैं। इधर तबादलों के लिए विभागों में आवेदनों का ढेर लगा है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार को समय सीमा आगे बढ़ानी पड़ी है।

सीएम मोहन यादव ने तबादलों की समय सीमा में वृद्धि करने के संकेत तो पहले ही दे दिए थे लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग यानि जीएडी को इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिले थे। जब सीएम ने निर्देश दिए तब जीएडी ने ट्रांसफर की समय सीमा 10 जून तक बढ़ा दी है। तबादलों की समय सीमा 30 मई से 11 दिन बढ़ाई गई है।Transfer

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में 30 मई को आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस प्रकार अब प्रदेश में 10 जून तक अधिकारियों, कर्मचारियों को इधर से उधर किया जा सकेगा।प्रदेश में इस बार दस प्रतिशत कर्मचारियों, अधिकारियों के स्थानांतरण किए जा सकते हैं। इस प्रकार राज्य के कुल 6 लाख नियमित अधिकारियों, कर्मचारियों में से 60 हजार के ट्रांसफर किए जा सकते हैं। विभिन्न विभागों में अब तक इसके लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं।
KAPSE

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall