India News

Transfer : 8 अफसर इधर से उधर.. चार आईएएस अधिकारी भी शामिल

एक जिले के डीएम एवं कलेक्टर भी बदले गए हैं। दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासनिक (कार्मिक एवं प्रशिक्षण) विभाग ने आदेश (IAS Transfer 2025 Order) जारी किया।

Transfer : त्रिपुरा की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव देखने को मिला है। राज्यपाल ने एक साथ 8 अधिकारियों का स्थानंतरण किया है। इस लिस्ट में चार आईएएस अफसर के साथ-साथ दो टीसीएस और दो आईएफएस अधिकारी शामिल हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

एक जिले के डीएम एवं कलेक्टर भी बदले गए हैं। दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासनिक (कार्मिक एवं प्रशिक्षण) विभाग ने आदेश (IAS Transfer 2025 Order) जारी किया।

आईएएस ऑफिसर डॉ विशाल कुमार डीएम और कलेक्टर, पश्चिम त्रिपुरा जिला अगरतला को नगर आयुक्त एएमसी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वहीं  बृजेश पांडे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिपुरा को सचिव त्रिपुरा सरकार जनजातीय कल्याण (टीआरपी और पीटीजी) सहित आदि विभागों के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। 

आईएएस अधिकारी तमाल मजूमदार, अतिरिक्त सचिव, त्रिपुरा सरकार, राजस्व और जीए (एआर) विभाग को डीएम और कलेक्टर उनाकोटी जिला, कैलाशहर के पद पर नियुक्त किया गया है। दिलीप कुमार चकमा, डीएम एवं कलेक्टर, उनाकोटी जिला कैलाशहर को नगर आयुक्त अगरतला नगर निगम के पद पर भेजा गया है। सुब्रत दत्ता, टीसीएस ग्रेड- 1 वरिष्ठ उपकलेक्टर, डीएम एवं कलेक्टर के कार्यालय, पश्चिमी त्रिपुरा जिले को उपसचिव त्रिपुरा सरकार राजस्व विभाग अगरतला के पद पर नियुक्त किया गया है।

रूपन दास ,टीसीएस ग्रेड-1 एडिशनल एसडीएम सोनामुरा को स्थानांतरित करके डिप्टी सेक्रेटरी त्रिपुरा सरकार राजस्व विभाग अगरतला के पद पर पदस्थ किया गया है।

आईएफएस अधिकारी के. शशि कुमार को आदिवासी कल्याण (टीआरपी और पीटीजी) सहित विभाग के सचिव का पद का कार्यभार सौंपा गया है, उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग के सचिव प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। आईएफएस अधिकारी चैतन्य मूर्ति को प्रमुख सचिव, त्रिपुरा सरकार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

CG News: बंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों तथा बिना वैध दस्तावेजों के रहने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान हेतु चलेगा विशेष अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat