Bilaspur News

बृहस्पत को पुलिस ने किया गिरफ्तार…फर्जावाड़ा के जुर्म में पीड़ित ने दर्ज कराया था अपराध..पुलिस ने जालसाजी के जुर्म में धर दबोचा..पढ़ें खबर

सरकारी जमीन बेचने और फर्जावाड़ा के जुर्म में आठवां आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—- पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश के बाद सरकारी जमीन पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने और बेचने के आरोप में पुलिस ने आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते चलें कि खमतराई स्थित सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा कर हथियाने के जुर्म में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल कराया गया है। पुलिस सक्रियता के बाद आठवां आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बृहस्पति कश्यप है। आरोपी खमतराई की ही रहने वाली है।
 
 जमीन फर्जीवाड़ा समेत अन्य लंबित अपराधिक प्रकरणों को लेकर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने समय समय पर बैठक कर कार्रवाई का लगातार निर्देश दिया। इसी क्रम में सरकन्डा पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़ा के पुराने मामले में फरार आठवें आरोपी को गिरफ्तार जेल दाखिल कराया है।
 
पुलिस के अनुसार खमतराई हल्का पटवारी रमेश कुमार वैष्णव ने 15 अक्टूबर 2024 जमीन फर्जीवाडा किए जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया। अमेरी निवासी रमेश कुमार वैष्णव ने बताया कि खमतराई स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 551 का भूमाफियों ने जालसाजी कर खरीदी बिक्री किा है। दर्ज शिकायत के अनुसार शरद यादव, संजय जायसवाल,ने मधुसुदन राव, श्रीनिवासराव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, चित्ररेखा साहू के साथ सरकारी जमीन की अवैध खरीदी बिक्री किए हैं। 
 
 शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज किया गया। मामले को विवेचना में लेकर घटनाक्रम को पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के सामने लाया गया। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश का पालन करते हुए आरोपी शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, चित्ररेखा साहू, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, मणीशंकर सूर्यवंशी समेत कुल लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया। 
 
छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि फर्जीवाड़ा में शामिल आठवां आरोपी बृहस्पति कश्यप फरार चल रहा है। लगातार पतासाजी कर आरोपी को 30 जनवरी को धर दबोचा गया। आठवें आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला को नई जिम्मेदारी..सचिव नियुक्त पर बोले...साथियों के सहयोग से हर मुश्किल को करेंगे आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close