Chhattisgarh

मुख्यमंत्री बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 300 करोड रुपए की घोषणा करें 

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय से बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 300 करोड रुपए राशि देने की घोषणा करने की मांग की है। समिति का कहना है कि इस राशि के बगैर बिलासपुर एयरपोर्ट 4c एयरपोर्ट नहीं बन सकेगा और बिलासपुर जो छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा प्रमुख शहर है ।जहां राज्य का हाई कोर्ट है उसे एक विकसित एयरपोर्ट का हक है।

गौरतलब है कि वर्तमान में बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट 1500 मी रनवे के साथ केवल 72 सीटर हवाई जहाज के लिए उपयुक्त है और यहां इससे बड़े बोइंग या एयरबस विमान नहीं उतर सकते।

फिलहाल एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा भी नहीं है परंतु यह सुविधा आगामी 6 माह में चालू होने की उम्मीद है। बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे लंबाई में तो काम है ही चौड़ाई में भी केवल 30 मीटर चौड़ा है।

जबकि बोइंग और और बस के लिए 45 मीटर चौड़ा रनवे आवश्यक है अर्थात बिलासपुर एयरपोर्ट को बड़े विमान के लिए उपयोग बनाने का लिए रनवे कम से कम 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा होना चाहिए।

समिति ने कहा कि बिलासपुर में गर्मी के समय में तापमान 47है48 डिग्री तक चला जाता है इतनी गर्मी में और अधिक लंबे रनवे की आवश्यकता पड़ती है। अतः प्रस्तावित 2885 मी का रनवे बिलासपुर में बनाया जाना है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय कई बार बिलासपुर प्रवास पर आ चुके हैं परंतु बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए उन्होंने अब तक कोई भी घोषणा नहीं की है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सबसे बड़ा रोग...भाजपा नेता पूर्व मंत्री का बड़ा बयान..कांग्रेस को बताया अंग्रेजों वाली पार्टी..कहा..इसलिए नहीं फहराया संघ कार्यालय में तिरंगा

जब तक स्वयं मुख्यमंत्री बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए पहल नहीं करेंगे तब तक यह कार्य पूरा होना संभव नहीं है अतः समिति मांग करती है कि 300 करोड रुपए बिलासपुर एयरपोर्ट को एक पोस्ट अनुदान देने की घोषणा मुख्यमंत्री अभिलंब करें और आगामी बजट में यह राशि चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से बद्री यादव ,चित्रकांत श्रीवास रवि बनर्जी ,केशव गोरख ,मोहन जायसवाल, संतोष पीपलवा ,डॉ प्रदीप राही, समीर अहमद, देवेंद्र सिंह ठाकुर, साबर अली, अनिल गुलहरे, चंद्र प्रकाश जायसवाल, आशुतोष शर्मा, अमर बजाज, विजय वर्मा, मजहर खान, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close