Business

Life Certificate:  पेंशनर्स को सरकार ने दी राहत, अब अक्टूबर में जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण प

Life Certificate: जिन लोगों को केंद्र सरकार या अन्य माध्यम से पेंशन मिलती है, उन्हें 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। ताकि पेंशन की सेवाएं जारी रहे। केंद्र सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी नई सुविधा शुरू की है। जिसका लाभ केवल 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनर्स उठा सकते हैं।

Life Certificate: 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग 1 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। हालांकि अन्य पेंशनभोगियों के लिए यह प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से शुरू होगी, जो 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।

Life Certificate: यदि कोई पेंशनर 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र को जमा नहीं करता है तो दिसंबर से उसकी पेंशन रुक जाती जाएगी। हालांकि बाद में लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने पर बकाया अमाउन्ट के साथ पूरी पेंशन की राशि खाते में आ जाती है। यदि जीवन प्रमाण पत्र 3 वर्ष या उससे अधिक समय तक जमा नहीं होता है तो पेंशन की सुविधा पुनः शुरू करवाने के लिए अधिकारियों के मंजूरी की आवश्यकता पड़ती है।

जीवन प्रमाण पत्र के बारे में (Jeevan Praman Patra)

जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र है। यह केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य शासकीय संस्थान के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।

बुजुर्गों के लिए बार-बार बैंक या पेंशन विभाग जाना मुश्किल होता है। इसलिए सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू की है। पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल या जीवन प्रमाण पत्र ऐप के जरिए इसे ऑनललाइन जमा कर सकते हैं।

Dhanteras share market: धनतेरस पर शेयर बाजार में रौनक, SBI और ICICI बैंक के शेयर चमके

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close