
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक आकाश अंबानी ने जामगर में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई है। जामनगर रिलायंस परिवार का रत्न माना जाता है। उन्होंने कहा कि 24 महीने की छोटी अवधि में जामनगर की सच्ची भावना के अनुरुप काम करेंगे। ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के साथ मिलकर आकाश अंबानी ने रिलायंस के विकास के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। आकाश जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
जामनगर रिफाइनरी की संरचना
पच्चीस साल पहले, 28 दिसंबर, 1999 को रिलायंस ने गुजरात के जामनगर में अपनी पहली रिफाइनरी शुरू की थी। आज, जामनगर दुनिया का रिफाइनिंग हब बन गया है – यह एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, जो भारत का गौरव है।