ChhattisgarhBilaspur News
जमीन पर बलात कब्जा…छोड़ने का मांगा एक लाख…मना करने पर गुण्डों ने मारा पीटा…फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दूसरे की जमीन पर आरोपी ने किया कब्जा
बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस ने जमीन कब्जा और मारपीट मामले में दर्ज पुराने मामले में फरार आरोपी को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह घुरू अमेरी का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि मामले में शामिल दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसा्र पीड़ित लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने 8 जुलाई 2024 को आरोपी राहुल सिंह और उनके बदमाश साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि तिफरा स्थित पैतृिक भूमि को बिक्री के घुरू निवासी राहुल सिंह और शांतिनगर निवासी मुकेश साहू के साथ इकरारनामा किया था। समय के बा बाद इकरार को शून्य कर दिया। इस बात को लेकर राहुल और मुकेश नाराज हो गये।
इसके पहले राहुल सिंह और मुकेश साहू ने 1 जुलाई को जमीन पर कब्जा क प्रयास किया। विरोध करने पर गाली गलौच और मारपीट किया। आरोपियों ने कहा कि हम लोग गुण्डा है। जब तक खर्चा पानी नहीं देगा जमीन पर हमारा कब्जा होगा। इस दौरान आरोपियों ने एक लाख रूपयों की मांग की।
शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। अतिरिक्त उमेश कश्यप ने बताया कि विवेचना के बाद आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। घेराबंदी कर राहुल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया। फरार दूसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही है।