Bilaspur News

रेत का अवैध परिवहन…देर रात पुलिस कार्रवाई में तीन हाइवा समेत चार वाहन बरामद…मामला माइनिंग विभाग के हवाले

माइनिंग अनिनिधियम की धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

बिलासपुर— कोनी पुलिस ने अभियान  चलाकर रेत का अवैध परिवहन  और उत्खनन करने वालों पर प्रहार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने रेत भरे तीन हाइवा समेत एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।  गाड़ियों को बरामदगी के बाद पुलिस ने टीम माइनिंग विभाग के हवाले कर कर दिया है।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन और  परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर रेत से भरे वाहनों को बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि बीती रात्रि कोनी थाना पुलिस ने कछार, निरतू, घुटकू स्थित रेत घाट का निरीक्षण किया। मौके पर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते 3 हाईवा क्रमांक  CG 10 C 7484, ) CG 10 AV 9504 और  CG 04 LM 6287 को पकड़ा ।
इस दौरान पुलिस टीम ने रेत परिवहन करते ट्रेक्टर क्रमांक CG10 BT 3576 को अपने कब्जे में लिया। दस्तावेज पेश नहीं किये जाने पर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया  है। चारों वाहनों को विधिवत कार्रवाई के बाद माइनिंग विभाग के हवाले किया गया है। सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
फरार आरोपी को त्योहार मनाना पड़ा महंगा...दिल्ली से स्टेशन पहुंचते ही गिरफ्तार...संगीन जुर्म के दो साल बाद पुलिस के चंगुल में फंसा

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close