Bilaspur News
अब इस अधेड़ बाबा ने किया बलात्कार…शिकायत लेकर थाना पहुंची महिला..पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी बाबा को धर दबोचा
पूछताछ में आरोपी ने बताया..हो गयी भूल
बिलासपुर—-सीपत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद खोजबीन कर बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम
कौशल पटेल उर्फ झीथरा बैगा है। 55 साल का बलात्कारी दर्राभाठा सिदार मोहल्ला सीपत का रहने वाला है।
सीपत पुलिस के अनुसार 19 जुलाई 24 को पीडिता ने थाना पहुंचकर बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि दर्दाभाठा निवासी आरोपी कौशल पटेल ने बलात शारीरिक शोषण किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। तत्काल टीम का गठन कर पतासाजी अभियान चलाया। घेराबन्दी कर आरोपी को धर दबोचा गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।