Bilaspur NewsIndia NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

भूपेश बघेल समेत 4 आरोपी गिरफ्तार..स्कूल शिक्षिका की शिकायत पर कार्रवाई…आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

भूपेश बघेल, समीर दिनकर समेत चार लोगों स्कूल में घुसकर गाली गलौच

बिलासपुर–  स्कूल में घुसकर महिला स्टाफ और बच्चों के साथ अश्लील गाली गलौच करने के जुर्म में भूपेश बघेल समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद चारो आरोपियों को बीएनएस की गंभीर धाराओं  296, 351(2), 333, 3(5) के तहत गिरफ्तार जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए चारो आरोपी बघेलकांपा तखतपुर के रहने वाले हैं। मामले में स्कूल शिक्षिका ज्योति साहू ने रिपोऱ्ट दर्ज करायी थी।
तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान ज्योति उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका ने भूपेश बघेल समेत चार आरोपियों पर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट में शिक्षिका ज्योति साहू ने बताया कि  ज्ञान ज्योति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय करगीकला में पढाती है। 2 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे भूपेश बघेल और उसके तीन साथी स्कूल प्रांगण में अश्लील गाली गलौच करते हुए घुसे। तीनों साथियों का नाम समीर दिनकर, सोमेश्वर दिनकर, राहुल मरावी है।
        ज्योति साहू ने बताया कि चारो आरोपी बघेलकापा थाना तखतपुर के रहने वाले है। सभी आरोपियों के हाथ में डण्डा भी था। चारो ने अध्यापकों के अलावा  बच्चों को मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी। इसके अलावा  जान से मारने की धमकी भी दी है। इससे स्कूल की प्रतिष्ठा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। बच्चों समेत अभिभावकों और स्टाफ में दहशत का वातावरण है।
पुलिस टीम ने ज्योति साहू की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पतासाजी अभियान चलाया। मुख्य आरोपी समेत चारो को बीएनएस की धारा 296, 351(2) ,333, 3(5), के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
हाईकोर्ट ने जारी किया नया साल का कैलेन्डर...मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा पर रजिस्टर जनरल किया प्रकाशित..पढ़ें इस दिन रहेगा अवकाश

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close