
Bilaspur News
32 गायब अधिकारियों को शोकाज नोटिस…निर्वाचन अधिकारी ने बताया…24 घंटे के भीतर देना होगा जवाब..अन्यथा निलंबन का आदेश
चुनाव अधिकारियों से निर्वाचन अधिकारी ने मांगा जवाब
बिलासपुर—जिला उप चुनाव अधिकारी ने प्रशिक्षण से नदारद 32 मतदान अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि सभी को 24 घंटे के भीतर जवाब देना होगा। जवाब पेश नहीं किये जाने अथवा संतोष प्रद नहीं पाए जाने पर सभी के खिलाफ निलंबन कार्रवाई होगी।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर आयोग के निर्देश पर स्थानीय निकाय के लिए लगातार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 32 मतदान अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। सभी अधिकारी 30 और 31 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण से बिना सूचना गायब पाए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों को 24 घण्टे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। इनमें प्रमुख रूप से 12 पीठासीन अधिकारी, 3 मतदान अधिकारी तीन, 9 मतदान अधिकारी दो और 8 मतदान अधिकारी तीन शामिल हैं। सभी से 5 और 6 फरवरी 2025 को आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने को कहा गया है।
निर्धारित समय पर जवाब नहीं देने और प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने की सूरत में गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी।