
Weather change : उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज: मई में गर्मी की छुट्टी, कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सर्कुलेशन का असर इन राज्यों के मौसम पर पड़ रहा है। यही कारण है कि दिन में तेज धूप के बावजूद शाम होते ही बादल छा जाते हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो जाती है।
Weather change।उत्तर भारत के मौसम ने इस बार मई के महीने में चौंकाने वाला रूप ले लिया है। जहां आमतौर पर इस समय तेज गर्मी और लू का कहर देखने को मिलता है, वहीं इस बार मई की तपिश ठंडी पड़ती नजर आ रही है। खासकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी के कारण मौसम पूरी तरह से करवट बदल चुका है।
मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल का पारा जहां 38 डिग्री से लुढ़ककर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 11 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले 12 दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिसने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन फसलों और जनजीवन पर इसका असर भी दिख रहा है।
मौसम विभाग ने आज फिर भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रतलाम, देवास और भिंड सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश तक की संभावना बनी हुई है।
उधर, छत्तीसगढ़ में भी मौसम अस्थिर बना हुआ है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
हालांकि, तापमान अभी भी 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय सर्कुलेशन के असर से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के संकेत हैं। प्रदेश में कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने की भी संभावना है।
Weather change।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सर्कुलेशन का असर इन राज्यों के मौसम पर पड़ रहा है। यही कारण है कि दिन में तेज धूप के बावजूद शाम होते ही बादल छा जाते हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो जाती है।